लास वेगास में फ्रंटियर एयरलाइंस के एक विमान में लैंडिंग के दौरान टायर में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, दमकल विभाग के समय पर हस्तक्षेप से बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित बच गए.

लास वेगास: लैंडिंग के दौरान विमान के टायर के हिस्से में आग लग गई और धुआं फैल गया. यह घटना अमेरिका के नेवादा के लास वेगास में हुई. फ्रंटियर एयरलाइंस के विमान के टायर में आग लगने से यह हादसा हुआ. घटना शनिवार की है. रनवे पर विमान के उतरते ही पिछले टायर के हिस्से में आग लग गई. दमकल विभाग के समय पर हस्तक्षेप से बड़ा हादसा टल गया. आग बुझाने के बाद विमान के चारों ओर घना धुआं फैल गया. 

फ्रंटियर एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1326 को यह हादसा हुआ. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. विमान सैन डिएगो से आ रहा था. सैन डिएगो से स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.51 बजे उड़ान भरने वाला विमान दोपहर 3.37 बजे लास वेगास पहुंचा था. 

Scroll to load tweet…

धुआं दिखाई देने के बाद पायलट ने आपातकाल की घोषणा कर दी थी, जिसके कारण दमकल विभाग पहले से ही तैयार था. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. हादसे का शिकार हुआ विमान एयर बस 321 श्रेणी का था. हादसे के वक्त विमान में 190 यात्री सवार थे.