केन्या के क्वाले इलाके में मोंबासा एयर सफारी का विमान हादसे का शिकार हो गया। इसमें 11 लोगों की मौत हुई, जिनमें 8 हंगरी, 2 जर्मन यात्री और एक केन्याई पायलट शामिल हैं। विमान उड़ान के कुछ देर बाद संपर्क टूटने पर जंगल में गिरकर जल गया।
Kenya Airplane Crash: केन्या में मंगलवार 28 अक्टूबर को एक बड़ी हवाई दुर्घटना हुई, जिसमें अब तक 11 लोगों की मौत की खबर आ रही है। मरने वालों में 8 हंगरी के 2 जर्मनी के और एक केन्या का रहने वाला पायलट शामिल है। दुर्घटना केन्या के क्वाले इलाके में हुई। ये विमान मसाई मारा नेशनल पार्क की ओर जा रहा था। हादसा इतना भीषण था कि विमान पूरी तरह जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि विमान में सवार किसी भी आदमी के बचने की संभावना बेहद कम है।
कब हुई विमान दुर्घटना?
केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी (KCAA) ने बताया कि विमान संख्या 5Y-CCA ने डायनी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरी और यह किचवा टेम्बो की ओर जा रहा था लेकिन करीब 40 KM दूर जाने के बाद हादसे का शिकार हो गया। यह विमान दुर्घटना लोकल टाइम के मुताबिक, सुबह 5:30 बजे के आसपास क्वाले के जंगली इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि जहां विमान हादसा हुआ, वहां बारिश होने के साथ ही विजिबिलिटी भी बहुत कम थी। एयरलाइन के मुताबिक, उड़ान के बाद पायलट का एटीसी से संपर्क टूट गया था।
किस एयरलाइन का विमान?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान मोंबासा एयर सफारी का था। यह एयरलाइन कोस्टल सिटी जैसे Mombasa को केन्या के प्रमुख टूरिज्म स्पॉट और विश्व प्रसिद्ध मासाई मारा व नैरोबी से जोड़ने वाली उड़ानों के लिए जानी जाती है। फिलहाल हादसे की वजह इस इलाके में कम विजिबिलिटी और खराब मौसम को माना जा रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक, उन्हें तड़के 5 बजे के आसपास जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। लोग जब भागकर घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां उन्हें जलता हुआ विमान और यहां-वहां बिखरा मलबा दिखा। कई लाशें इतनी बुरी तरह जली थीं कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल है। विमान में कुल 12 लोग सवार थे।
