सार

इमरान खान इस्लामाबाद में शाॅर्ट फिल्म फेस्टिवल के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शुरूआत में काफी गलतियां हुईं क्योंकि पाकिस्तानी फिल्म उद्योग में बाॅलीवुड का प्रभाव रहा है। इसका नतीजा हुआ कि यहां की फिल्मों में दूसरी संस्कृति की नकल हुई और उसे अपनाया गया। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के फिल्म निर्माताओं को बाॅलीवुड की नकल करने के बजाय ओरिजिनल कंटेंट पर फिल्म निर्माण की बात कही है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को ओरिजिनल कंटेंट पर ध्यान देने के साथ नई तकनीक और तरीकों को भी अपनाना चाहिए। 

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान का आतंकवाद कनेक्शनःFATF के ग्रे लिस्ट से नहीं हटा नाम, आतंकवादियों के प्रश्रय को मोह नहीं छोड़ पा रहा

शार्ट फिल्म कार्यक्रम में बोल रहे थे पीएम इमरान

इमरान खान इस्लामाबाद में शाॅर्ट फिल्म फेस्टिवल के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शुरूआत में काफी गलतियां हुईं क्योंकि पाकिस्तानी फिल्म उद्योग में बाॅलीवुड का प्रभाव रहा है। इसका नतीजा हुआ कि यहां की फिल्मों में दूसरी संस्कृति की नकल हुई और उसे अपनाया गया। 

दुनिया में केवल ओरिजिनल बिकता, नकली का कोई मोल नहीं

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने युवा फिल्म निर्माताओं को सलाह देते हुए कहा कि दुनिया के मेरे अनुभव है, यहां केवल ओरिजिनालिटी बिकती है, काॅपी का कोई मूल्य नहीं होता है। इमरान ने कहा कि ओरिजिनल सामग्री पर पाकिस्तानी फिल्म उद्योग को नए तरीके से सोचना चाहिए। असफलताओं से डरे बगैर ओरिजिनल कंटेंट पर काम करना होगा।

यह भी पढ़ेंः जम्मू में एयरबेस के पास पांच मिनट में दो बम धमाका, ड्रोन से पहुंचाया गया था बम, दो घायल