सार
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म करके आखिरी कार्ड खेला है।
इस्लामाबाद. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म करके आखिरी कार्ड खेला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे।
इमरान ने भारत सरकार के फैसले को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गलती की है। उन्होंने अपना आखिरी कार्ड खेला है। इमरान इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे।
कर्फ्यू हटने के बाद शुरू होगा विरोध
इमरान ने कहा कि मोदी को लगता है कि कश्मीर के लोग इस फैसले को स्वीकार कर लेंगे। वे यह नहीं जानते कि कश्मीर के लोगों ने जो झेला उससे उनका डर निकल गया है। एक बार वहां से कर्फ्यू हटेगा तो वहां विरोध शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि हम हर अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर कश्मीर का मुद्दा उठाते रहेंगे। इमरान ने कहा कि हॉन्ग-कॉन्ग में हो रहे प्रदर्शनों को तो मीडिया में दिखाया जा रहा है लेकिन कश्मीर पर सब शांत हैं।