सार

'अहलान मोदी' कार्यक्रम में देशभक्ति का ज्वार देखने को मिला। भारतीय समुदाय की उपस्थिति में देशभक्ति के कई गाने गुंजते रहे जिस पर वहां मौजूद हर कोई झूमता नजर आया।

Ahlan Modi Programme: यूएई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीयों को 'अहलान मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी के कार्यक्रम में देशभक्ति का ज्वार देखने को मिला। भारतीय समुदाय की उपस्थिति में देशभक्ति के कई गाने गुंजते रहे जिस पर वहां मौजूद हर कोई झूमता नजर आया।

 

 

अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को 'अहलान मोदी' कार्यक्रम के लिए भारी संख्या में भारतीय पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उनके स्टेडियम पहुंचने के पहले दोनों देशों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यहां कलाकारों ने प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वंदे मातरम के गीत पर पूरा स्टेडियम झूमता नजर आया।

मंगलवार को प्रधानमंत्री पहुंचे यूएई

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को यूएई की यात्रा पर पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी, अहलान मोदी कार्यक्रम के लिए जायद स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज आबू धाबी में आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया है। आप लोग यूएई के अलग-अलग कोने से आए और भारत के अलग-अलग राज्यों से आए लेकिन सबके दिल जुड़े हुए हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर धड़कन कह रही भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। बस इस पल को जी लेना है, जी भरकर जी लेना है।

पीएम मोदी बुधवार को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर, बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। बीएपीएस हिंदू मंदिर, अबू धाबी में लगभग 27 एकड़ भूमि पर स्थित है। यह मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीखा में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 2019 से चल रहा है। मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान किया है। बीएपीएस मंदिर के अलावा, संयुक्त अरब अमीरात में दुबई में तीन अन्य हिंदू मंदिर स्थित हैं। हालांकि, यह मंदिर खाड़ी देश में बना सबसे विशाल मंदिर होगा।

यह भी पढ़ें:

PM Modi UAE Visit:'हर सांस कह रही है- भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद', पढ़ें PM मोदी की बड़ी बातें…