PM Modi First Japan Visit In 7 Years: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को जापान की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान वह जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

PM Modi First Japan Visit In 7 Years:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 अगस्त को जापान की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें इंडिया-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। भारत और जापान के बीच व्यापार और आर्थिक संबंध तेजी से मजबूत हो रहे हैं। पिछले दो साल में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री, शिक्षा और 170 से ज्यादा समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिनमें 13 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश शामिल है। 

क्वाड पर चर्चा कर सकते हैं पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बीच पीएम मोदी जापानी समकक्ष के साथ Quad पर भी चर्चा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड समूह से जुड़े मुद्दों और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा व शांति बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। बता दें कि भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया क्वाड के सदस्य हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात पर 50 प्रतिशत तक अतिरिक्त टैरिफ लगाए हैं। अमेरिका ने यह कदम भारत के रूस से तेल की खरीद और कृषि क्षेत्र को खोलने के विरोध के कारण लिया गया है। इस कारण भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय में बनी कूटनीतिक प्रगति कमजोर हुई है और क्वाड बैठक की योजना पर सवाल उठने लगे हैं। भारत इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। 

यह भी पढ़ें: 50% टैरिफ लागू होने के बाद ट्रंप के सहयोगी ने कहा- हम भारत के साथ मिलकर काम करेंगे

टोक्यो में इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा करेंगे पीएम मोदी

26 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में जापान की सुजुकी मोटर कंपनी द्वारा बनाने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस मौके पर भारत में लगभग 8 बिलियन डॉलर के निवेश की भी घोषणा की गई थी। अगले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिगेरु इशिबा टोक्यो में इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा करेंगे। जापानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेता 30 अगस्त को मियागी प्रान्त में स्थित सेंडाइ के तोहोकू शिंकानसेन प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे। इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच जापानी ई-10 कोचों की शुरुआत पर एक समझौते पर साइन होने की उम्मीद है। ये कोच 2030 में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल या बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भारत भेजा जाएगा।

SCO के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे शी जिनपिंग

बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले हफ्ते तियानजिन में SCO के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। यह सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होगा जिसमें 20 से अधिक विश्व नेता हिस्सा लेंगे। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य एशिया, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य नेता शामिल होंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की सात साल में पहली चीन यात्रा होगी। दोनों देश 2020 में हुए सीमा संघर्षों के बाद से तनाव कम करने की कोशिशें कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार रूस के कजान में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग और पुतिन के साथ मंच साझा किया था।