PM Modi Bilateral Meeting With Putin: शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के बाद 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

Bilateral Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन के बाद सोमवार, 1 सितंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हर मुश्किल समय में भारत और रूस हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। जानिए इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने किन-किन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

द्विपक्षीय बैठक में क्या बोले पीएम मोदी?

 राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और रूस यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर लगातार बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शांति के लिए किए जा रहे हाल के प्रयास स्वागत योग्य हैं और उम्मीद है कि सभी पक्ष मिलकर आगे बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जरूरी है कि संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म किया जाए और शांति स्थापित हो, क्योंकि यह पूरी मानवता के लिए जरूरी है।

Scroll to load tweet…

"23वें शिखर सम्मेलन का बेसब्री से इंतजार"

पीएम मोदी ने कहा, "पुतिन से मिलना हमेशा यादगार बैठक होती है। हमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा करने का मौका मिला। दोनों पक्ष नियमित रूप से संपर्क में रहे हैं और कई उच्च-स्तरीय बैठकें हुई हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि 140 करोड़ भारतीय इस वर्ष दिसंबर में होने वाले भारत-रूस के 23वें शिखर सम्मेलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: SCO समिट 2025: PM नरेंद्र मोदी-पुतिन-जिनपिंग की गजब दोस्ती, शहबाज शरीफ को किया नजरअंदाज

भारत के बारे में क्या बोले व्लादिमीर पुतिन?

चीन के तियानजिन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि भारत और रूस अंतरराष्ट्रीय मंचों जैसे संयुक्त राष्ट्र और ब्रिक्स में अपनी आवाज एक साथ उठाते हैं। उन्होंने कहा कि आज की बैठक हमारे सहयोग को और मजबूत करेगी। रूस और भारत के बीच एक भरोसेमंद साझेदारी है, जो और भी मजबूत हो रही है।