सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ अफ्रीका के ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान तिरंगे झंडे का सम्मान किया है। उनका यह वीडियो वायरल है और लोग पीएम मोदी के क्विक रिएक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

PM Modi Respect Tricolour. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ अफ्रीका के ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान तिरंगे झंडे का सम्मान किया है। उनका यह वीडियो वायरल है और लोग पीएम मोदी के क्विक रिएक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कैसे पीएम मोदी ने किया तिरंगे का सम्मान

दरअसल, ऐसे ग्लोबल समिट के दौरान दुनियाभर के नेताओं के खड़े होने की जगह चिन्हित करने के लिए उस देश का झंडा, उस स्थान पर लगाया जाता है। इसी दौरान पीएम मोदी यह सुनिश्चित करते हुए दिखे कि तिरंगा झंडा उनके पैरों पर न पड़े। वे तुरंत उस अपने पास रख लेते हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के प्रेसीडेंट रामफोसा का पैर पहले ही अपने झंडे पर पड़ चुका होता है लेकिन जब वे पीएम मोदी को तिरंगे का सम्मान करते देखते हैं, वे भी मोदी को फॉलो करते हैं।

 

 

ब्रिक्स समिट ने पीएम मोदी ने क्या दिया संदेश

ब्रिक्स बिजनेस फोरम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स को साफ संदेश दिया कि आपसी विश्वास और पारदर्शिता से बड़ा प्रभाव पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में हाईवे का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। जल्द ही भारत ग्रीन हरित हाइड्रोजन का हब बनने वाला है। इसके साथ ही भारत रिन्यूएबल एनर्जी का बड़ा बाजार भी बनने वाला है। मैं आपको भारत की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूं।

भारत बनेगा दुनिया का ग्रोथ इंजन

पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन बनेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत ने आपदा और कठिन समय को आर्थिक सुधारों में बदल दिया। पिछले कुछ वर्षों में मिशन मोड में किए गए कार्यों के कारण भारत में व्यापार करने में आसानी में सुधार हुआ है। हमने पब्लिक सर्विस डिलेवरी, गुड गवर्नेंस पर फोकस किया है।

यह भी पढ़ें

BRICS Business Forum: पीएम मोदी ने कहा- जल्द ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा