US Tariff: ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास की बातें शुरू हो गई थीं। लेकिन अब स्थिति बदलती नजर आ रही है, क्योंकि ट्रंप ने लगातार दूसरी बार दोस्ती का संदेश देते हुए पोस्ट किया है।

PM Modi Response On Donald Trump: ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव की बातें शुरू हो गई थीं। लेकिन अब हालात बदलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रंप ने लगातार दोस्ती का संदेश देते हुए पोस्ट किया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी। आइए आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने क्या कहा।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "भारत और अमेरिका सिर्फ करीबी दोस्त ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक साझेदार भी हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस व्यापार वार्ता से दोनों देशों के बीच साझेदारी की संभावनाओं का रास्ता खुलेगा। हमारी टीम इस पर काम कर रही है और मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। हम मिलकर दोनों देशों के लोगों के लिए उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने पर काम करेंगे।"

Scroll to load tweet…

भारत पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया

यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके बाद भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव की खबरें सामने आई थीं। हालांकि अब इस स्थिति को सुधारने की दिशा में कदम उठाते हुए ट्रंप ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने भारत के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू कर दी है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि दोनों देश व्यापार में बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखेंगे। बता दें कि 27 अगस्त को ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। यह पहले से लगे 25 प्रतिशत टैरिफ को दोगुना कर दिया गया, जो मुख्य रूप से भारत की रूस से तेल खरीद के कारण लगाया गया था। इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास बढ़ गई थी।

यह भी पढ़ें: Vice President Election: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं, लगाई ये उम्मीदें