PM Modi In 47th ASEAN Summit: मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बुधवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कुआलालंपुर नहीं जाएंगे। वह वर्चुअली ही इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। 

PM Modi In 47th ASEAN Summit: मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में कुआलालंपुर नहीं जा पाएंगे। वह ऑनलाइन ही इस सम्मेलन में भाग लेंगे। समय की व्यस्तताओं के कारण पीएम मोदी इस सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएंगे। मलेशियाई पीएम ने पीएम मोदी के फैसले की पुष्टि की और उसका सम्मान किया। बता दें कि यह शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर, मलेशिया में होगा। पीएम मोदी और पीएम अनवर इब्राहिम के बीच इस सम्मेलन को लेकर बातचीत हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पूरे भारतवासियों को दीपावली की दी शुभकामनाएं

अनवर इब्राहिम ने कहा, “हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की। उन्होंने मुझे बताया कि उस समय भारत में दीपावली समारोह चलने के कारण वे वर्चुअली यानी ऑनलाइन शामिल होंगे।” आगे उन्होंने कहा कि मैे उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें और पूरे भारतवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं। 

Scroll to load tweet…

भारत और मलेशिया के द्विपक्षीय संबंधों के बारे में की चर्चा

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने पीएम मोदी के एक सहयोगी के साथ हाल ही में हुई बातचीत के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि इस बातचीत में मलेशिया–भारत संबंधों को और मजबूत और व्यापक बनाने के प्रयासों पर चर्चा हुई।अनवर ने कहा, “कल रात मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सहयोगी का फोन आया। बातचीत में हमनें भारत और मलेशिया के द्विपक्षीय संबंधों को और रणनीतिक और व्यापक स्तर पर ले जाने पर चर्चा की। भारत व्यापार और निवेश के क्षेत्रों में मलेशिया के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार बना हुआ है। इसके अलावा तकनीक, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच करीबी सहयोग है।”

 कुआलालंपुर में दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे ट्रंप

आसियान के 10 सदस्य देश हैं जिसमें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया शामिल है। पिछले कुछ सालों से भारत और आसियान के बीच संबंधों में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसका मुख्य उद्देश्य व्यापार, निवेश, सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है। मलेशिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य कई देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है। ट्रंप 26 अक्टूबर को कुआलालंपुर में दो दिवसीय यात्रा पर जांएंगे।

यह भी पढ़ें: UN महासचिव की कड़ी चेतावनी, कहा- इन आपदाओं से कोई भी देश सुरक्षित नहीं