सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी (PM Modi Sydney) के ओलंपिक स्टेडियम में 20 हजार से ज्यादा भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट संबंधों की भी चर्चा की।
PM Modi In Sydney. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में ऐतिहासिक भाषण दिया है। इस दौरान उन्होंने भारत के विजन को तो सामने रखा ही, ऑस्ट्रेलिया से अपने रिश्तों को भी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट के हमारे रिश्ते भी 75 साल पूरे हो चुके हैं। मैदान के भीतर दोनों देश जितना शानदार क्रिकेट खेलते हैं, ऑफ द फील्ड उतनी ही गहरी दोस्ती भी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेनवार्न का जिक्र किया और कहा हमारे रिश्ते हमेशा मजबूत रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ऑफ द फील्ड हमारी दोस्ती मजूबत
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे क्रिकेट के रिश्ते 75 साल पुराने हो गए। क्रिकेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है, उतनी ही गहरी ऑफ द फील्ड हमारी दोस्ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज जो देश फिनटेक अडाप्शन रेट में नंबर वन है, वो है भारत। आज जो देश मिल्क प्रोडक्शन के मामले में दुनिया में नंबर वन है, वो है भारत। आज जो देश इंटरनेट यूजर्स की संख्या में दुनिया में नंबर दो पर है, वो है भारत।
क्रिकेट के बाद टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा क्रिकेट से हम न जाने कबसे जुड़े हैं लेकिन अब फिल्में और टेनिस भी हमें जोड़ रहा है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबिल मार्केट जिस देश में है, वो है इंडिया। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सिविल एविएशन मार्केट भारत है। अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य से आगे बढ़ रहा है, वह है भारत। पीएम ने कहा कि आज जो देश राइस, व्हिट, सुगकेन प्रोडक्शन में दुनिया में दूसरे नंबर पर है, वह है भारत। फ्रूट और वेजिटेबल मामले में हम दो नंबर पर हैं। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत में है।
यह भी पढ़ें
PM Modi Sydney: ऑस्ट्रेलिया वालों को मोदी ने समझाया क्या है 3C- 3D और 3E, पढ़ें PM की 20 बड़ी बातें