प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की।
Narendra Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मालदीव की यात्रा पूरी की। वह मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पीएम मोदी यूनाइटेड किंगडम की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बाद शुक्रवार को मालदीव पहुंचे। उन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के के साथ द्विपक्षीय बैठक की और व्यापार एवं रक्षा सहित कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान भारत और मालदीव के बीच कई समझौते हुए। मालदीव में नरेंद्र मोदी शनिवार को भी काफी व्यस्त रहे। उन्होंने मालदीव के गणमान्य लोगों के साथ बैठकें की। भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की। इसके साथ ही मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात की।
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मिले नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मुलाकात की। उन्होंने X पर लिखा, "मोहम्मद नशीद हमेशा से भारत-मालदीव दोस्ती के प्रबल समर्थक रहे हैं। उनसे इस बारे में बात की कि मालदीव हमेशा हमारी 'पड़ोसी पहले' नीति और महासागर दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहेगा। भारत क्षमता निर्माण और विकासात्मक सहयोग के माध्यम से मालदीव का समर्थन करता रहेगा।"
पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान मालदीव के साथ हुए 8 समझौते
1. भारत मालदीव को 4,850 करोड़ रुपए कर्ज देगा।
2. भारत सरकार ने मालदीव को पहले जो कर्ज दिए हैं उसे चुकाने के लिए दिए जाने वाली किश्त में राहत।
3. भारत-मालदीव मुक्त व्यापार समझौते (FTA) शुरू करने के लिए शर्तों को अंतिम रूप दिया गया।
4. मछली पालन और जलीय कृषि (Aquaculture) के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता।
5. IITM (Indian Institute of Tropical Meteorology), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और मालदीव मौसम विज्ञान सेवा (MMS), पर्यटन और पर्यावरण मंत्रालय के बीच समझौता।
6. भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री और मालदीव के गृह सुरक्षा एवं टेक्नोलॉजी मंत्रालय के बीच डिजिटल समाधानों को शेयर करने पर समझौता।
7. मालदीव द्वारा भारतीय फार्माकोपिया (IP) को मान्यता देने पर समझौता।
8. मालदीव में यूपीआई पर भारत की NPCI इंटरनेशनल पेमेंट लिमिटेड (NIPL) और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (MMA) के बीच नेटवर्क-टू-नेटवर्क समझौता।
