Narendra Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ब्रिटेन यात्रा के बाद मालदीव पहुंचे हैं। माले एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
Narendra Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ब्रिटेन यात्रा पूरी करने के बाद शुक्रवार को मालदीव पहुंचे। माले एयरपोर्ट पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू खुद पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पूरी कैबिनेट भी मौजूद थी, जिसमें विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह मंत्री जैसे कई बड़े नेता शामिल थे। सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी का बेहद भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया।
दोनों देशों के संबंधों में हो रहा सुधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मालदीव दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब दोनों देशों के संबंधों में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि 2023 में मालदीव में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने ‘इंडिया आउट’ नाम का अभियान चलाया था। इस अभियान के जरिए उन्होंने भारत की उपस्थिति को लेकर विरोध जताया था, जिससे भारत-मालदीव संबंधों में खटास आ गई थी। राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद मुइज्जू ने पहला आधिकारिक विदेश दौरा चीन का किया और भारत को लेकर कई टिप्पणियां भी की थी।
2024 में क्यों आई थी दोनों देशों के रिश्तों में खटास?
साल 2024 की शुरुआत में दोनों देशों के संबंध और खराब हो गए थे, जब प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव के कुछ मंत्रियों ने आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान दिए। इसके बाद भारत में मालदीव के बहिष्कार की मुहिम शुरू हो गई और सोशल मीडिया से लेकर पर्यटन सेक्टर तक इसका असर देखने को मिला था।
यह भी पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर मालदीव रवाना हुए पीएम मोदी, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
मालदीव ने प्रधानमंत्री को बनाया मुख्य अतिथि
मालदीव 26 जुलाई को अपना 60वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जो देश के लिए एक खास और ऐतिहासिक अवसर है। इस खास मौके पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। यह न्योता दोनों देशों के बीच फिर से मजबूत होते रिश्तों का संकेत माना जा रहा है।
