सार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हमास का इजरायल पर हमला भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे में प्रगति के चलते हुए है। उन्होंने कहा कि उनके पास इसके कोई सबूत नहीं है। यह बात वो अपने सहज ज्ञान के आधार पर कह रहे हैं।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि हाल ही में नई दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की घोषणा हुई थी। इसपर हो रही प्रगति के चलते हमास ने इजरायल पर हमला किया है।
बाइडेन ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा पूरे क्षेत्र को एकीकृत करता है। इसके तहत रेलमार्ग का नेटवर्क तैयार होगा। बाइडेन ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका विश्लेषण उनके अनुमान पर आधारित है। इसके लिए उनके पास कोई सबूत नहीं है।
बाइडेन बोले- यह मेरे अंतरात्मा की आवाज
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा की ओर इशारा करते हुए बाइडेन ने कहा, "मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले का एक कारण उस दिशा में प्रगति है, जिससे पूरा क्षेत्र एकीकृत होता है। हम इजरायल के क्षेत्रीय एकीकरण और पूरे क्षेत्र के एकीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। हम उस काम को पीछे नहीं छोड़ सकते। मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है। यह मेरे अंतरात्मा की आवाज है।"
एक सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब बाइडेन ने IMEEC (India-Middle East-Europe Economic Corridor) का उल्लेख हमास द्वारा किए गए आतंकी हमले के कारण के रूप में किया है।
चीन के बेल्ट एंड रोड पहल का विकल्प है IMEEC
IMEEC को बहुत से लोग चीन के बेल्ट एंड रोड पहल के विकल्प के रूप में देख रहे हैं। IMEEC की घोषणा अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपियन यूनियन द्वारा सितंबर में जी20 के साइड लाइन पर किया गया था। यह कोरिडोर भारत को खाड़ी के देशों से और खाड़ी के क्षेत्र को यूरोप से जोड़ता है।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: नेतन्याहू बोले- गाजा पर होने वाला है जमीनी हमला, बाइडेन ने की ये अपील
बाइडेन ने यह बयान देकर ईरान और चीन जैसी शक्तियों की ओर हमास से हमला कराने का इशारा किया है। कोरिडोर बनने पर मध्य पूर्व से लेकर यूरोप और भारत तक इजरायल को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। ईरान को यह मंजूर नहीं कि इजरायल मजबूत हो।
यह भी पढ़ें- यहूदियों के साथ क्या करना चाहता है हमास, ग्रीन प्रिंस ने खोले आतंकी पिता के राज