H-1B Visa: H-1B Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद एच-1बी वीजा शुल्क में भारी बढ़ोतरी को लेकर अमेरिका में कड़ा विरोध शुरू हो गया है। अमेरिकी सांसदों और सामुदायिक नेताओं ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और बेकार बताया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क में भारी बढ़ोतरी के फैसले के बाद अमेरिका में विरोध शुरू हो गया है। अमेरिकी सांसदों और नेताओं ने इसे गलत और बेकार कदम बताया और कहा कि इससे आईटी उद्योग को बड़ा नुकसान होगा। नेताओं का कहना है कि ट्रंप के इस फैसले से कनाडा और यूरोप को फायदा होगा।
H-1B वीजा वाले हजार कर्मचारी करते हैं काम
सांसद राजा कृष्णामूर्ति ने कहा कि यह अमेरिका को कुशल और होनहार कामगारों से दूर रखने की कोशिश है। ये कामगार अमेरिकी उद्योग और नवाचार को मजबूत करते हैं और लाखों लोगों को रोजगार देते हैं। उन्होंने बताया कि कई एच-1बी वीजा धारक अब अमेरिका के नागरिक बन चुके हैं और उन्होंने नए व्यवसाय शुरू किए। यह नया H-1B वीजा शुल्क खासकर बड़ी टेक कंपनियों पर असर डालेगा, जैसे Amazon, IBM, Microsoft, Google, Apple, Meta, TCS, Infosys, Wipro और Tech Mahindra। इन कंपनियों में हजारों H-1B वीजा वाले कर्मचारी काम करते हैं।
टेक्नोलॉजी और आईटी सेक्टर पर पड़ेगा असर
वीजा की बढ़ी हुई कीमत के कारण कंपनियों को अपने कर्मचारियों पर अधिक खर्च करना पड़ेगा। इसका सीधा असर टेक्नोलॉजी और आईटी सेक्टर पर पड़ेगा, क्योंकि अब कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों पर ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे और पहले जितनी बचत नहीं होगी।ट्रम्प प्रशासन का कहना है कि कुछ कंपनियों ने अमेरिकी कर्मचारियों को निकालकर H-1B वीजा वाले विदेशी कर्मचारियों को रखा था, जिससे कंपनियों को कम मजदूरी देकर काम चलाने का फायदा मिला। अब इस कदम से कंपनियों के लिए लागत बढ़ जाएगी।
स्टार्टअप्स इस फैसले से होंगे प्रभावित
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के पूर्व सलाहकार और एशियाई-अमेरिकी समुदाय के नेता अजय भुटोरिया ने कहा कि ट्रंप के फैसले से अमेरिका की तकनीक क्षेत्र की ताकत को बड़ा झटका लगेगा।भुटोरिया ने कहा कि 2,000 से 5,000 डॉलर में अंतरराष्ट्रीय कुशल कामगारों को नौकरी देने वाली छोटी कंपनियां और स्टार्टअप्स इस फैसले से प्रभावित होंगे और मुश्किल में पड़ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के इस कदम का फायदा कनाडा और यूरोप जैसे देशों को होगा।
यह भी पढ़ें: H-1B Visa: ट्रंप ने लगाया 1 लाख डॉलर फीस, बिग टेक ने एच-1बी वीजा धारकों से कहा- रविवार से पहले लौटें
क्या है H-1B वीजा?
बता दें कि H-1B वीजा का सबसे बड़ा लाभ भारतीयों को होता है। अमेरिका में H-1B वीजा लेने वाले लोगों में 71 प्रतिशत भारतीय हैं। इसके बाद चिली का नंबर है, जहां से 11.7 प्रतिशत लोग यह वीजा लेते हैं।H-1B वीजा उन लोगों को मिलता है जो दूसरे देशों से अमेरिका जाकर काम करना चाहते हैं। यह वीजा 6 साल तक वैध रहता है। H-1B वीजा पाने वाले लोग अपनी पत्नी और बच्चों को भी अमेरिका में अपने साथ ला सकते हैं। इसके अलावा, ये लोग अमेरिका की नागरिकता के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
