सार
जापान में आयोजित QUAD समिट के दौरान मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(US President Joe Biden) के बीच द्विपक्षीय बातचीत(bilateral talks) हुई। दोनों देशों ने आपसी दोस्ती को और मजबूत करने की दिशा में जोर दिया।
टोक्यो. भारत-अमेरिका ने आपसी साझेदारी को विश्वास के साथ और अधिक मजबूत करने पर जो दिया है। जापान में आयोजित QUAD समिट के दौरान मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(US President Joe Biden) के बीच द्विपक्षीय बातचीत(bilateral talks) हुई। दोनों देशों ने आपसी दोस्ती को और मजबूत करने की दिशा में जोर दिया। बता दें कि QUAD समिट में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा( 23-24 मई) पर जापान में हैं। मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर इस यात्रा पर पहुंचे हैं। इस दौरान मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा टोक्यो में क्वाड लीडर्स समिट के लिए एक साथ इकट्ठा हुए।
अमेरिका ने की भारत की तारीफ
कोरोनाकाल में भारत ने जिस तरह से व्यवस्थाओं को बनाए रखा, उसका अमेरिका भी कायल हुआ है। बाइडेन ने मोदी के कामों को सराहा। अमेरिका ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी के बावजूद भारत ने कोरोना पर लोकतांत्रिक तरीके से काबू पाया। पढ़िए दोनों देशों ने क्या कहा...
भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है। कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मज़बूत किया है। हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है। हालांकि, यह हमारी ताक़त से बहुत कम है। मुझे विश्वास है कि हमारे बीच 'इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट' से निवेशी की दिशा में मज़बूत प्रगति देखने को मिलेगी। हम टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमने यूक्रेन पर रूस के क्रूर और गैर-न्यायसंगत आक्रमण के चल रहे प्रभावों और पूरे विश्व व्यवस्था पर इसके प्रभाव पर भी चर्चा की। इन नकारात्मक प्रभावों को कैसे कम किया जाए, इस पर अमेरिका और भारत बारीकी से परामर्श करना जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री(नरेंद्र मोदी), हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी। मैं पृथ्वी पर हमारे सबसे करीबी के बीच अमेरिका-भारत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने टोक्यो में द्विपक्षीय बैठक की। मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा से भी टोक्यो में मुलाकात की। इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा-भारत के साथ हमारा संबंध बहुत महत्वपूर्ण है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना एक बड़ा सम्मान था।
यह भी पढ़ें
QUAD सम्मेलन: हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर अमेरिका ने चीन को चेताया, मोदी बोले-शांति प्राथमिकता
प्यार से झुकती है दुनिया, जब 1977 में नॉर्थ कोरिया द्वारा किडनैप मेगुमी की मां से मिलने घुटनों पर आए बाइडेन