सार
फ्रांस में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि मैंने गीता, कई उपनिषद और कई हिंदू किताबें पढ़ी हैं। उस आधार पर कह सकता हूं कि बीजेपी कुछ भी ऐसा नहीं करती है जो हिंदू धर्म में है।
Rahul Gandhi Paris Visit: विदेश यात्रा पर गए राहुल गांधी ने बीजेपी और उसकी वैचारिक संगठन आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ऐसा कुछ भी नहीं करते जो हिंदू धर्म जैसा दिखे। उनका हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है। फ्रांस में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि मैंने गीता, कई उपनिषद और कई हिंदू किताबें पढ़ी हैं। उस आधार पर कह सकता हूं कि बीजेपी कुछ भी ऐसा नहीं करती है जो हिंदू धर्म में है।
हिंदू धर्म कमजोर लोगों को आतंकित करना नहीं सीखाता
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कहीं भी किसी हिंदू पुस्तक में नहीं पढ़ा है, या किसी विद्वान हिंदू व्यक्ति से नहीं सुना है कि आपको अपने से कमजोर लोगों को आतंकित करना चाहिए या उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए। ऐसा विचार या 'हिंदू राष्ट्रवादी' शब्द भी गलत है। वे 'हिंदू राष्ट्रवादी' नहीं हैं... उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।
पेरिस के विज्ञान पीओ विश्वविद्यालय के छात्रों से कर रहे थे संवाद
राहुल गांधी, पेरिस के विज्ञान पीओ विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ संवाद कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के भीतर विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए व्यापक कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका (भाजपा और आरएसएस) हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। वे किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं... और यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करेंगे कि मेरे देश की जाति संरचना और सामाजिक संरचना को खतरा न हो। वे कुछ लोगों का प्रभुत्व चाहते हैं। दरअसल, राहुल गांधी की यह टिप्पणी, हिंदुत्ववादी ताकतों द्वारा युवाओं के डरावने कट्टरपंथीकरण के बारे में एक सवाल के बाद आईं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस विषय पर बीजेपी पर हमला बोला है। 2021 में उन्होंने उन्हें नकली हिंदू कहा जो अपने फायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं।
तेजस्वी सूर्या ने लगाया रोने का आरोप
उधर, राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जब देश वैश्विक सहमति हासिल कर रहा है तो राहुल गांधी विदेश में जाकर रो रहे हैं। वह जो बातें कर रहे हैं उससे साबित होता है कि हमारे धर्म के बारे में उनकी समझ कितनी उथली है। उन्होंने कहा, 'वह सुदूर यूरोपीय शहर में मुट्ठी भर लोगों के सामने रोने पर मजबूर हो गए हैं जबकि भारत जी20 में वैश्विक सहमति हासिल कर रहा है। देश ने पिछले दशक में उनकी राजनीति के ब्रांड को खारिज कर दिया है।'
'सनातन धर्म' विवाद
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म' के बारे में कमेंट पर भी राहुल गांधी ने बीजेपी व आरएसएस पर प्रहार किया है। इस महीने की शुरुआत में स्टालिन ने कहा, 'सनातन (धर्म) को मलेरिया, डेंगू और मच्छर की तरह खत्म किया जाना चाहिए।'
स्टालिन पर पुजारी ने रखा इनाम
उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद बीजेपी और अन्य हिंदूवादी संगठन हमलावर हैं। उधर, यूपी के अयोध्या के एक पुजारी ने कथित तौर पर स्टालिन पर दस करोड़ रुपये का इनाम रखा है।
यह भी पढ़ें:
G20 Summit 2023 में जुटे 29 देशों के नेताओं के साथ उन देशों की सांस्कृतिक विरासतों का किया प्रदर्शन