सार
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। दोनों एक-दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं। हांलाकि युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने दावा किया है कि यूक्रेन खुद नहीं चाहता कि युद्ध खत्म हो। जानें पूरा मामला…
रूस। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों तरफ से आए दिन गोली बारी में आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि इस जंग के बीच रूस क के राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है। व्लादिमिर पुतिन ने दावा किया है कि वह युद्ध रोकने के लिए यूक्रेन से बातचीत करने और युद्ध को रोकने के लिए तैयार थे लेकिन उसने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया।
यूक्रेन ने बातचीत के प्रस्ताव ठुकरा कर बड़ी गलती की
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन पक्ष ने उनके बातचीत के प्रस्ताव को ठुकराकर बड़ी ग गलती कर दी। उन्होंने कहा कि इस्तांबूल में हमने एक प्रस्ताव तैयार किया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव पर कुछ पर सहमति जताते हुए हस्ताक्षर कर दिए थे जबक कुछ पर नहीं किए थे। यदि वह बहुत पहले प्रस्तावों पर हस्ताक्षर कर देते तो युद्ध काफी पहले खत्म हो चुका होता।
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन ने ये मौका गंवा दिया
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन को मौका दिया गया था लेकिन वह चूक गए। उन्होंने गलती कर दी। ऐसे में युद्ध को लेकर यूक्रेन हमेशा तैयार रहे। पुतिन ने कहा कि वह जानते हैं कि इस जंग को लेकर कोई उन्हें भी दोषी मान सकता है, लेकिन अब कोई रास्ता नहीं बचा है।
रूस और यूक्रेन वॉर में अब तक हजारों की संख्या में सैनिक मारे जा चुके हैं। दोनों तरफ से आए दिन बम को गोले और मिसाइलें दागी जा रही हैं। युद्ध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।