सार
रूस और यूक्रेन के बीज जारी जंग (Russia Ukraine War) का आज आठवां दिन है। यूक्रेन ने तोपखाने से रूसी सैनिकों की टुकड़ियों को नष्ट करने का दावा किया है।
कीव। रूस और यूक्रेन के बीज जारी जंग (Russia Ukraine War) का आज आठवां दिन है। हर गुजरते दिन के साथ लड़ाई और अधिक घमासान होती जा रही है। कीव में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच लड़ाई चल रही है। कीव की ओर रूसी टैंकों, बख्तरबंद गाड़ियों और अन्य वाहनों का कई किलोमीटर लंबा कॉलम (गाड़ियों की लाइन) बढ़ रहा है। यूक्रेन की ओर से खबर आई है कि यूक्रेनी सेना ने रूसी कॉलम को नष्ट कर दिया है।
यूक्रेन ने गुरुवार को तोपखाने से रूसी सैनिकों की टुकड़ियों को नष्ट करने का दावा किया। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया कि दुश्मन को बख्शा नहीं जाता है। संयुक्त बलों ने तोपखाने से गोलाबारी कर रूसी सैनिकों के समूहों को नष्ट कर दिया। रूसी सेना का कॉलम नष्ट हो गया। यूक्रेन के तोपखाने हमेशा की तरह स्पष्ट, सटीक और प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं।
यूक्रेनी सैनिक कर रहे कड़ा प्रतिरोध
बता दें कि अमेरिकी सैन्य मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बुधवार को कहा था कि एक बड़े सैन्य काफिले सहित यूक्रेन की राजधानी की ओर बढ़ने वाली रूसी सेना ठप रही। सैनिकों को पुनर्गठन या आपूर्ति की कमी और यूक्रेनी प्रतिरोध जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
यूक्रेन की स्थिति पर ब्रिटेन के नवीनतम रक्षा खुफिया अपडेट में कहा गया है कि यूक्रेन के कट्टर प्रतिरोध, यांत्रिक खराबी और भीड़भाड़ के कारण गुरुवार को 30 किमी से अधिक लंबे रूसी सैन्य काफिले के कीव पहुंचने में देरी हुई। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कीव की ओर बढ़ने वाले बड़े रूसी काफिले का मुख्य भाग शहर के केंद्र से 30 किमी से अधिक दूर है।
यह भी पढ़ें- Russia ukraine war: रूस को युद्ध में बड़ा झटका, आठ दिन में पहली बार मेजर जनरल रैंक के अधिकारी की मौत
कीव में आर-पार की लड़ाई की तैयारी
बता दें कि कीव में यूक्रेनी सैनिकों ने आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर रखी है। टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों को शहर के केंद्र की ओर बढ़ने के रोकने के लिए सड़कों को बंद कर दिया गया है। लोहे के बड़े-बड़े बाधाएं सड़क पर रखे गए हैं ताकि टैंकों को रोका जा सके। इस बीच कीव पर रूसी सैनिकों द्वारा बमबारी जारी है। कीव के पास एक रिहायशी इमारत पर रूस के SU-25 एयरक्राफ्ट ने बमबारी की है।
वहीं, यूक्रेन की ओर से रूस को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया गया है। कीव पोस्ट की ओर से दावा किया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन तक यूक्रेन ने रूस के 30 प्लेन, 374 सैन्य वाहन, 42 MLRS, 900 AFV, 31 हेलीकॉप्टर, 90 तोप, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटीएयर डिफेंस सिस्टम और 3 यूएवी को नष्ट कर दिया है। अब तक 9000 रूसी सैनिक मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन से जंग के साथ रूस की NATO को चेतावनी, S 400 सिस्टम के साथ कर रहा युद्ध अभ्यास
रूस के मेजर जनरल रैंक के अधिकारी की मौत
यूक्रेन पर हमलों और कीव में यूक्रेनी टॉप कमांडर को मारने वाले रूस को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। यूक्रेनी सेना के हमले में उसके टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवेत्स्की की मौत हो गई। यह पहला बड़ा झटका है, जब उसके इस रैंक के अधिकारी की मौत हुई है। यह दावा पूर्वी यूरोप के मीडिया प्लेटफॉर्म NEXTA ने किया है। हमलों के बीच यूक्रेन के तकरीबन 500 सैनिक मारे जा चुके हैं। आम नागरिकों की मौतों का आंकड़ा भी 750 से ऊपर पहुंच चुका है।