सार
रूस की हिमाकत बढ़ती जा रही है। ताजा मामला यूएन चीफ की मौजूदगी में यूक्रेन पर हमले का है। यह रॉकेट हमला रूस ने ठीक उसी जगह किया जहां यूएन चीफ गुटेरेस रुके हैं। हालांकि, हमले के वक्त वे वहां नहीं थे और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत कर रहे थे।
कीव। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस (un chief antonio guterres) की यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) की यात्रा के दौरान उनके होटल के पास एक रॉकेट दागा गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ गुटेरेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। उसके महज एक घंटे बाद यह रॉकेट हमला किया गया।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख और उनकी टीम को नुकसान नहीं
सीबीसी न्यूज के मुताबिक गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजार्रिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख और उनकी टीम सुरक्षित हैं। घटना के समय संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से उनके कार्यालय में मिल रहा था और उस समय होटल में नहीं था। हमले के बाद गुटेरेस ने कहा- ‘मैं आज कीव में हूं। कीव में दो रॉकेट हमले किए गए हैं, मुझे यह जानकर सदमा लगा कि मैं जिस शहर में हूं, वहां दो रॉकेट हमला किया गया। उन्होंने कहा- यह एक नाटकीय युद्ध है, और हमें इस युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने की जरूरत है। गुटेरेस ने कहा कि इस युद्ध का जल्द समाधान तलाशना हम सबके लिए जरूरी है।
रॉकेट हमले से 25 मंजिला इमारत में लगी आग
कीव के आपदा विभाग ने बताया कि रॉकेट हमला गुरुवार रात 8:13 बजे हुआ। इस दौरान 25 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। इस हमले से पहली और दूसरी मंजिल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। हमले में 10 लोग घायल हुए हैं। आग में फंसे पांच लोगों को आपदा प्रबंधन की टीम ने बचा लिया।
जेलेंस्की बोले- यह यूएन को अपमानित करने वाला हमला
यूएन प्रमुख की मौजूदगी में हुए हमले के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा- कीव में यूएन प्रमुख के साथ वार्ता के तुरंत बाद, पांच रूसी मिसाइलों ने शहर में उड़ान भरी। यह वैश्विक संस्थानों को अपमानित करने का रूसी रवैया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि के खिलाफ एक उपयुक्त प्रतिक्रिया की जरूरत है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमिहल ने ट्विटर पर लिखा- कीव में एंटोनियो गुटेरेस के साथ बैठक के दौरान हमने विस्फोटों की आवाज सुनी। रूस ने राजधानी पर मिसाइल हमला किया। मुझे विश्वास है कि उसके ऐसे उद्दंड व्यवहार का संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा उचित मूल्यांकन किया जाएगा। यूक्रेन में युद्ध विश्व सुरक्षा पर हमला है।
यह भी पढ़ें
PM बनने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर निकले शहबाज शरीफ की गजब बेइज्जती, मदीना में पब्लिक चिल्लाई-'चोर-चोर'
russia ukraine war: ये नेचुरल बाढ़ नहीं, रूसी सेना का मनोबल तोड़ने का एक तरीका है, जानिए यूक्रेन की स्ट्रैटजी