सार

सऊदी अरब ने उमरा वीजा पर आने वाले पाकिस्तानी भिखारियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो इसका असर उमरा और हज यात्रियों पर पड़ेगा.

मरा वीजा पर अपने देश में आने वाले पाकिस्तानी भिखारियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए सऊदी अरब ने पाकिस्तान से भिखारियों के प्रवेश को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है. सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर इस तरह के प्रयासों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो इससे पाकिस्तान के उमरा और हज यात्रियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. सऊदी हज मंत्रालय ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय को यह चेतावनी दी है.

 सऊदी राजदूत नवाफ बिन सैयद अहमद अल-मालिकी के साथ मुलाक़ात में पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने पहले ही सऊदी अरब में भिखारियों को भेजने वाले माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण सऊदी अरब ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है.

पाकिस्तानी भिखारी उमरा वीजा पर सऊदी की यात्रा करते हैं. ये लोग उमरा वीजा पर सऊदी अरब जाते हैं और फिर भीख मांगने जैसी गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं. इससे पहले भी एक बार सऊदी ने पाकिस्तान को इस मामले में चेतावनी दी थी. इस साल जुलाई में पाकिस्तान सरकार ने 2000 भिखारियों के पासपोर्ट रद्द करने का फैसला किया था. पिछले साल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरब देशों में 100 में से 90 भिखारी पाकिस्तान के हैं. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने सऊदी राजदूत नवाफ बिन सैयद अहमद अल-मालिकी को बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.