Saudi Student Murder Case: ब्रिटेन में सऊदी छात्र अलकासिमी की हत्या के मुख्य आरोपी चास कोरिगन पर सुनियोजित हत्या का आरोप लगा। सोमवार को कोर्ट में पेशी होगी, जहाँ वह अपना पक्ष रखेगा। अलकासिमी की चाकू मारकर हत्या हुई थी और शव को मक्का में दफनाया गया।

रियाद: पिछले महीने ब्रिटेन में एक सऊदी स्कॉलरशिप छात्र, मोहम्मद अलकासिमी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी, चास कोरिगन पर ब्रिटिश अभियोजकों ने सुनियोजित हत्या और सार्वजनिक जगह पर धारदार हथियार रखने जैसे आरोप लगाए हैं. मुख्य आरोपी को सोमवार को ब्रिटेन की कैम्ब्रिज क्राउन कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

इस दौरान आरोपी अपना जुर्म कबूल या इनकार कर सकता है. बाकी दो साथियों को बाद में कोर्ट में पेश किया जाएगा. एक अगस्त, शुक्रवार शाम को कैम्ब्रिज में 10 हफ़्तों के अध्ययन कार्यक्रम के दौरान कैंपस के अंदर एक पार्क में मोहम्मद अलकासिमी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. 

मक्का के रहने वाले 20 वर्षीय मोहम्मद अलकासिमी की गर्दन पर 11.5 सेंटीमीटर गहरा घाव था, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई. बाद में उनके शव को सऊदी अरब ले जाया गया और मक्का की मस्जिदुल हराम में नमाज़ के बाद उन्हें मक्का में ही दफना दिया गया.