सार

इराक के इरबिल स्थित अमेरिकी दूतावास (US Consulate Iraq) के पास कई बम धमाके होने की सूचना है। इराकी सिक्योरिटी सूत्रों के हवाले से एबीसी न्यूज ने यह जानकारी दी है। दूसरी तरफ हूतियों ने भी लालसागर में अमेरिकी शिप पर हमला किया है।

 

US Consulate Iraq. इराक के इरबिल में अमेरिका दूतावास को निशाना बनाकर बम धमाके किए गए हैं। इराकी रक्षा सूत्रों के हवाले से एबीसी न्यूज ने यह खबर जारी की है। फिलहाल मामले की जांच की जा ही है। वहीं यह भी सूचना है कि इरानियन रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (ITGS) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आईआरजीएस ने जासूसों के हेड क्वार्टर पर हमला किया है, साथ ही इराकी रीजन में इकट्ठे एंटी इरानियन टेररिस्ट्स पर बैलेस्टिक मिसालइल से हमला किया है। दूसरी तरफ हूतियों ने भी लालसागर में अमेरिकी शिप पर हमला किया है।

इराक ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत

इरानियन रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (ITGS) के ताजा हमले में 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है। एबीसी न्यूज ने रिपोर्ट दी है कि अमेरिकी फोर्सेस के साथ किसी तरह की मुठभेड़ नहीं हुई है, बम धमाके में लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि कोलिएशन फोर्सेस ने इरबिल के पास इराक एयरपोर्ट के नजदीक तीन ड्रोन मार गिराए हैं। सूत्रों की मानें तो इराक स्थित अमेरिकी दूतावास के करीब 8 जगहों पर धमाके किए गए हैं और यह धमाके काफी ताकतवर थे।

हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी शिप पर किया हमला

दूसरी घटना में हूती विद्रोहियों ने फिर से लाल सागर में अमेरिकी शिप पर एंटी शिप बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यूएस सेंट्रल कमांड ने जानकारी दी है कि जिब्राल्टर इगल पर हूती विद्रोहियों ने हमला किया है। यह हमला ठीक उस घटना के बाद हुआ है, जिसमें अमेरिकी संगठन फोर्सेस ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया था। हाल ही में लाल सागर में हूतीयों के हमले बढ़ गए हैं, जिसे रोकने के लिए अमेरिका ने कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर उद्घाटन: VHP ने अमेरिका में किया खास कार्यक्रम, रंगीन रोशन के बीच लगे 'जय श्रीराम' के नारे, Watch Video