सार
अमेरिकी सदन में हाल ही में प्रतिनिधि चिप रॉय ने अमेरिकी समाज पर शरिया कानून के लागू होने की आशंका जताई है।
शरिया कानून। अमेरिकी सदन में हाल ही में प्रतिनिधि चिप रॉय ने देश में शरिया कानून के लागू होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतों की मदद से देश में शरिया कानून को लाने की कोशिश की जा रही है। मुझे शरिया कानून के लागू होने को लेकर गहरी चिंता सता रही है।
उन्होंने यूनाइटेड किंगडम को उदाहरण के तौर पर पेश किया। वहां बड़े पैमाने पर हो रहे मुस्लिम अधिग्रहण की बात की। उन्होंने ऐसे लोगों की भी आलोचना कि, जो इजरायल के विरोधियों का समर्थन करते हैं। विशेष रूप से हाल में इंग्लैंड के लीड्स में ऐसा देखने को मिला, जब निर्वाचित परिषद सदस्य मोथिन अली ने इजरायल का खुलकर विरोध किया।
ये भी पढ़ें: तेलंगाना BJP की वीडियो में कैलाश खेर गाने का इस्तेमाल, बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर किया वार
अमेरिकी प्रतिनिधि चिप रॉय ने साधा निशाना
अमेरिकी प्रतिनिधि चिप रॉय ने कहा कि उन्हें उन लोगों के बारे में बहुत गहरी चिंता है, इजरायल का विनाश देखना चाहते हैं। वैसे लोगों को यूनाइटेड किंगडम में चुना गया है। कुछ लोग कह सकते हैं कि हमने इसे अमेरिका में देखा है, जो लोग इजरायल की बर्बादी देखना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए कॉलेज परिसरों में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों की आलोचना भी की। आपको बता दें कि शरिया इस्लाम की कानूनी व्यवस्था है। ये इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान में शामिल सुन्नत और हदीस से लिया गया है। हदीस में पैगंबर मुहम्मद के द्वारा किए गए कामों के बारे में जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें: चीन में जू वाले ने दर्शकों को बनाया बेवकूफ, किया ऐसा काम कि सच्चाई जानकर दंग रह गए लोग, देखें मजेदार वीडियो