सार
यह शॉकिंग वीडियो(Shocking Video) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाल में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(PPF) की रैली के दौरान का है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो(Benazir Bhutto) की बेटी आसिफा एक रैली कर रही थीं, तभी ड्रोन उनके मुंह से आकर टकरा गया। इससे वे मामूली तौर पर घायल हो गईं।
वर्ल्ड न्यूज डेस्क. यह शॉकिंग वीडियो(Shocking Video) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाल में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(PPF) की रैली के दौरान का है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो(Benazir Bhutto) की बेटी आसिफा एक रैली कर रही थीं, तभी ड्रोन उनके मुंह से आकर टकरा गया। इससे वे मामूली तौर पर घायल हो गईं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह ड्रोन सत्ताधारी यानी इमरान खान की पार्टी के नेता अलीम खान का है। पाकिस्तानी मीडिया ऐसा ही प्रचार कर रही है।
Shocking Video: ड्रोन ऑपरेटर गिरफ्तार
आसिफा भुट्टो जरदारी पंजाब प्रांत के खानेवाल में इमरान सरकार सरकार के खिलाफ रोड शो कर रही थीं। तभी यह हादसा हुआ। रैली में आसिफा के भाई और PPP के प्रमुख बिलावल भुट्टो भी मौजूद थे। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सिक्योरिटी फोर्स ने तुरंत ड्रोन ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के वक्त तालियां बजा रही थीं आसिफा
जिस समय उनके मुंह से ड्रोन टकराया, वे तालियां बजाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रही थीं। ड्रोन से बचने आसिफा पीछे को हटी, लेकिन नीचे गिर पड़ीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उन्हें पांच टांके लगाने पड़े। बिलावल भुट्टो भी इसे एक साजिश बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पता करा रहे हैं कि कहीं ये किसी की साजिश तो नहीं।pic.twitter.com/Gh6RD2l1Cp
नवाज की पार्टी के साथ मिलकर इमरान के खिलाफ मैदान में
आसिफा ने ब्रिटेन से पढ़ाई की है। उन्होंने पिछले साल ही पाकिस्तान की राजनीति में कदम रखा है। उनकी पार्टी नवाज शरीफ की पार्टी के साथ मिलकर इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। बता दें कि 2007 में रावलपिंडी के एक चुनावी रैली एक आत्मघाती हमला हुआ था। इसमें बेनजीर भुट्टो की मौत हो गई थी। इस हमले में 20 अन्य लोगों की भी मौत हुई थी।
परिवार में सबसे छोटी हैं आसिफा
आसिफ अली जरदारी और बेनजीर के तीन बच्चे हैं। 27 साल की आसिफा सबसे छोटी हैं। आसिफा की बड़ी बहन बख्तावर की 2020 में लंदन के बिजनेसमैन से शादी हुई थी। भाई बिलावल पीपीपी के चेयरमैन हैं। पिता राष्ट्रपति रह चुके हैं। आसिफा 2020 में पहली बार मुल्तान में किसी सियासी रैली में नजर आई थीं।
दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो
बेनजीर भुट्टो को एक मुस्लिम देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव हासिल है। उन्होंने यह पद दो बार संभाला। पहली बार वह 16 नवंबर 1988 को देश की प्रधानमंत्री चुनी गईं, जब उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने चुनाव में सफलता हासिल की। दूसरी बार वह 1993 में प्रधानमंत्री बनीं। हालांकि दोनों ही बार वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाईं।
1988 में बेनजीर ने बड़ी जीत हासिल कर सरकार बनाई, लेकिन 1990 में राष्ट्रपति ग़ुलाम इशाक ख़ान ने उनकी सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया। 1993 में वह दोबारा प्रधानमंत्री बनीं, लेकिन 1996 में भ्रष्टाचार के आरोप में उनकी सरकार को दोबारा बर्खास्त किया गया। उनका जीवन उतार चढ़ाव से भरपूर रहा और 27 दिसंबर 2007 को एक बम धमाके में उनकी मौत हो गई।