सार
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे वायु सेना के विमान में सवार होकर मालदीव भाग गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया है। स्पीकर अभयवर्धने ने कहा है कि राष्ट्रपति आज इस्तीफा भेज देंगे। नए राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को होगा।
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश से भागकर मालदीव पहुंच गए हैं। मालदीव में उन्हें प्रवेश नहीं मिल रहा था, लेकिन राष्ट्रपति के हस्तक्षेप के बाद उन्हें एंट्री मिली। दूसरी ओर राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने की खबर मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भड़क गया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री ऑफिस पर भी कब्जा कर लिया है।
राजधानी कोलंबो की सड़कों पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी उतरे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सेना के जवानों की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं। रुक-रुककर हवाई फायरिंग भी हो रही है। इस बीच प्रदर्शनकारियों का उत्पात जारी है। श्रीलंका के नेशनल टीवी चैनल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है। यहां लाइव प्रसारण के दौरान प्रदर्शनकारी घुस गए और अपना संदेश प्रसारित किया। इसके बाद टीवी चैनल को बंद कर दिया गया है।
सड़क पर सेना, अमेरिकी दूतावास बंद
देशभर में सरकार के खिलाफ हो रहे उग्र विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आपातकाल की घोषणा की है। इसके साथ ही राजधानी कोलंबो में सेना के जवानों को तैनात किया गया है। श्रीलंका में चल रहे संकट के चलते अमेरिका ने अपना दूतावास बंद कर दिया है। पीएम रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है। प्रदर्शनकारियों में इस फैसले के खिलाफ भी गुस्सा है। सेना हेलिकॉप्टर के जरिए सड़क पर जुटे प्रदर्शनकारियों पर नजर रख रही है।
यह भी पढ़ें- Srilanka Crisis: कौन है ओमालपे सोबिथा थेरा जिन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति को देश छोड़ भागने पर किया मजबूर
आज इस्तीफा देंगे गोटाबाया, 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे बुधवार तड़के देश छोड़कर भाग गए। श्रीलंकाई वायु सेना के विमान में सवार होकर राजपक्षे, उनकी पत्नी और दो बॉडीगार्ड मालदीव की राजधानी माले पहुंचे। राजपक्षे ने संकेत दिया था कि वह तब तक राष्ट्रपति पद से इस्तीफा नहीं देंगे जब तक कि उनका परिवार देश से सुरक्षित बाहर नहीं निकल जाता। इससे पहले उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे। श्रीलंका के संसद के स्पीकर अभयवर्धने ने कहा कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने जानकारी दी है कि वह दिन के अंत तक अपना इस्तीफा भेज देंगे। नए राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को संसद में होगा।
यह भी पढ़ें- देश को बर्बादी में छोड़कर डरके मारे भगौड़े बने दक्षिण एशियाई देशों के ये 2 राष्ट्रपति, श्रीलंका में इमरजेंसी