सार
पाकिस्तानी सांसद 49 वर्षीय डॉ. आमिर लियाकत हुसैन इस समय मीडिया की सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Pakistan Prime Minister Imran Khan) के करीबी माने जाने वाले इस सांसद ने दूसरी बीवी को तलाक देकर 24 घंटे के अंदर तीसरा निकाह पढ़ लिया।
इस्लामाबाद, पाकिस्तान. पाकिस्तानी सांसद 49 वर्षीय डॉ. आमिर लियाकत हुसैन(Aamir Liaquat Hussain) इस समय मीडिया की सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Pakistan Prime Minister Imran Khan) के करीबी माने जाने वाले इस सांसद ने दूसरी बीवी को तलाक देकर 24 घंटे के अंदर तीसरा निकाह पढ़ लिया। लियाकत हुसैन ने बुधवार को पंजाब के लोधरन के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाली 18 साल की सैयदा दानिया (Syeda Dania Shah) से निकाह पढ़ लिया। डॉ. लियाकत ने अपनी पहली बीवी को फोन पर तलाक दिया था।
खुद सोशल मीडिया पर शेयर की निकाह की तस्वीर
डॉ. लियाकत ने अपने तीसरे निकाह की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की। लियाकत अपनी दूसरी शादी को एक बुरा वक्त मानते हैं। लियाकत ने लिखा-पिछली रात 18 साल की सैयदा दानिया शाह के साथ शादी के बंधन में बंधा। वह लोधरान, दक्षिण पंजाब के एक सम्माननीय नजीब उत तरफ़ैन "सआदत" परिवार से हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहता हूं, कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें, मैंने अभी-अभी अंधेरी सुरंग को पार किया है, यह एक गलत मोड़ था।
यह भी पढ़ें-5 महीने के बाद किम जोन उन की पत्नी सार्वजनिक रूप से आई नजर, अटकलों पर लगा विराम
टेलिविजन होस्ट भी हैं डॉ. लियाकत
डॉ. लियाकत सांसद के साथ पाकिस्तान में एक लोकप्रिय टीवी होस्ट भी हैं। डॉ. लियाकत की दूसरी बीवी सैयद टूबा थीं। वे एक्ट्रेस हैं। हालांकि दोनों विवाद के चलते सवा साल से अलग रह रहे थे। टूबा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिये तलाक के बारे में बताया था। टूबा ने माना था कि उनके बीच सुलह की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। इसलिए अदालत से उन्होंने खुला यानी तलाक का रास्ता चुना। डॉ. लियाकत की पहली बीवी सईद बुसरा इकबाल थीं। इन्हें डॉ. लियाकत ने फोन पर तीन तलाक बोला था। डॉ. लियाकत के इस फैसले से बुसरा खुश नहीं थीं। उन्हें गहरा सदमा पहुंचा था।
इमरान ने दी बधाई, कइयों ने की आलोचना
डॉ. लियाकत के तीसरे निकाह को लेकर पाकिस्तान में जबर्दस्त चर्चा है। सोशल मीडिया पर उनके निकाह की तस्वीर सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं। कई लोगों ने उनकी आलोचना की है। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लियाकत को अब अपनी सुहागरात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहिए। उधर, प्रधानमंत्री इमरान खान ने डॉ. लियाकत को फोन करके निकाह की मुबारकबाद दी है।