सार

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सुनीता विलियम्स अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालकर इतिहास रचने जा रही हैं। पृथ्वी से लगभग 400 किलोमीटर की ऊँचाई से वोट डालने की यह प्रक्रिया 1997 से ही मौजूद है।

न्यूयॉर्क: यूएस प्रेसिडेंट चुनाव में अंतरिक्ष से वोट कर इतिहास रचने को तैयार हैं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सुनीता वोट दर्ज करेंगी। पृथ्वी की सतह से लगभग 400 किलोमीटर की ऊँचाई से सुनीता वोट करेंगी। नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को कक्षा से वोट दर्ज करने की अनुमति देने वाला एक बिल टेक्सास विधानसभा ने पहले पारित किया था। 1997 से अंतरिक्ष यात्रियों के लिए मतदान प्रक्रिया मौजूद है। 

विदेशी राज्यों में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों के वोट दर्ज करने के समान ही प्रक्रिया सुनीता विलियम्स भी अपनाएंगी। सीधे उपस्थित न हो पाने के कारण सुनीता पहले एक फेडरल पोस्ट कार्ड आवेदन भरेंगी। यह मिलने के बाद, ISS कंप्यूटर सिस्टम में इलेक्ट्रॉनिक बैलेट भरेंगी। नासा के अत्याधुनिक स्पेस कम्युनिकेशन एंड नेविगेशन प्रोग्राम पर निर्भर करेगी वोटिंग प्रक्रिया।

सुनीता विलियम्स द्वारा भरा गया पोस्टल बैलेट, ट्रैकिंग एंड डेटा रिले सैटेलाइट सिस्टम का उपयोग करके एजेंसी के नियर स्पेस नेटवर्क के माध्यम से जाएगा। न्यू मैक्सिको में नासा के व्हाइट सैंड्स टेस्ट फैसिलिटी में ग्राउंड एंटीना को वोट ट्रांसफर किया जाएगा। इसके बाद इसे ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में मिशन कंट्रोल सेंटर में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ह्यूस्टन से एन्क्रिप्टेड बैलेट काउंटी क्लर्क को प्रोसेसिंग के लिए भेजा जाएगा। सुनीता विलियम्स और काउंटी क्लर्क ही केवल बैलेट की जांच कर पाएंगे।