सार

तालिबान ने 150 लोगों को अगवा करने की बात से इनकार कर दिया है। तालिबान प्रवक्ता अहमदुल्लाह वासे ने कहा कि लोगों को अगवा नहीं किया गया है बल्कि सुरक्षित एयरपोर्ट पहुंचाया गया। 

काबुल. तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में अफरा-तफरी का माहौल है। इस बीच खबर आई थी कि काबुल एयरपोर्ट के पास तालिबानी करीब 150 लोगों को अपने साथ ले गए हैं। बताया जा रहा था कि इसमें ज्यादातर भारतीय हैं। फिलहाल, सरकारी सूत्रों से खबर मिली है कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं और उन्हें दोपहर का खाना भी दिया गया था।

डॉक्युमेंट्स चेक करने के लिए ले गए थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताबुल एयरपोर्ट के पास से 150 लोगों को तालिबानी डॉक्युमेंट्स चेक करने के लिए ले गए थे। हालांकि कुछ देर बाद सभी को वापस एयरपोर्ट पर छोड़ दिया। 

तालिबान ने किया इनकार
तालिबान ने 150 लोगों को अगवा करने की बात से इनकार किया था। तालिबान प्रवक्ता अहमदुल्लाह वासे ने कहा कि लोगों को अगवा नहीं किया गया है बल्कि सुरक्षित एयरपोर्ट पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी।  

अफगानिस्तान में अभी भी 1000 भारतीयों के फंसे होने का अनुमान है। विदेश मंत्रालय इनकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सभी लोगों ने भारतीय दूतावास से संपर्क नहीं किया है। बता दें कि 4 दिन में 120 भारतीयों की वतन वापसी हुई है।

ये भी पढ़ें...

1- कौन है वह जासूस जो कर सकता है तालिबान का अंत! पांच शेरों वाली घाटी में कर रहा तालिबान से युद्ध की तैयारी

2- किसी को गोली मारी, दुपट्टे से गला घोंटा और हाथ की नस काट दी, तालिबान ने हजारा के 9 लोगों को दी खौफनाक मौत

3- तालिबान के टेरर को बयां कर रही है यह तस्वीर: गोद में खून से सना बेटा-पास खड़ा बच्चा मांगता रहा रहम की भीख

4- Taliban की क्रूरता: इस पुलिसवाले ने ऐसा क्या किया, जो सरेंडर के बाद भी मारी गोली, लाश पर भी की फायरिंग

5- प्लेन, गन, नाइट विजन गॉगल्स...तालिबान के हाथ लगे अमेरिका के ऐसे हथियार, जो मचा सकते हैं तबाही