सार

चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टेक कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों पर निगरानी रखने के लिए सारी हदें पार कर दीं। वह बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगवाकर उन पर नजर रखता था। 

बीजिंग। कुछ कंपनियों में बॉस कर्मचारियों से काम लेने के लिए और उन पर नजर रखने के लिए अजीबो-गरीब हरकतें कर बैठते हैं। वजह, उन्हें कर्मचारियों की ईमानदारी पर शक होता है और वे इसकी पुष्टि करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला चीन से सामने यहां, जहां एक सनकी बॉस ने कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए शर्मनाक हरकत की। 

दरअसल, चीन के दक्षिण शहर में एक टेक कंपनी में कार्यरत बॉस को शक था कि उसके कर्मचारी कामचोरी कर रहे हैं। बॉस को इस बात का भी शक था कि कर्मचारी बाथरूम में ज्यादा समय बिताते हैं, क्योंकि वे वहां स्मोकिंग कर रहे होंगे। वह इस शक को यकीन में बदलना चाहता था और ऐसे कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ना चाहता था। इसके लिए उसने ऑफिस के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगवाया, जिससे कर्मचारियों पर नजर रखी जा सके। यह काम उसने बेहद गोपनीयता से किया और सीसीटीवी लगने की भनक किसी को नहीं लगने दी। 

बॉस देखना चाहता था कि बाथरूम में कौन स्मोकिंग कर रहा और कौन फोन पर बात कर रहा
यहां से वह कर्मचारियों की निगरानी करता था कि कौन कर्मचारी स्मोकिंग कर रहा है और कौन बाथरूम में जाकर फोन पर बातें करता है। बहरहाल, उसकी इस शर्मनाक हरकत का पता तब चला जब इससे जुड़ी कुछ फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जहां से यह वायरल हो गई। मामला सामने आया तो गस्से में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और उल्टे बॉस पर कार्रवाई की मांग कर दी। हालांकि, बॉस इस पूरे मामले में अपना हाथ होने से इनकार करता रहा और बताया कि यह काम उसका नहीं है। वहीं, यूजर्स का कहना है कि इस बॉस को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, जिससे अन्य लोगों के लिए यह सबक हो। वहीं, एक यूजर ने लिखा, यह इंसान को भी जानवर समझ रहा और उसी तरह व्यवहार करना चाहता है। 

कंपनी की नीतियों का ईमानदारी से पालने करें कर्मचारी 
इस फोटो के वायरल होने के बाद न सिर्फ ऑफिस में बल्कि, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लोगों ने इस सनकी बॉस को आड़े हाथों लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई। यूजर्स ने कहा कि कंपनी में कर्मचारियों की प्राइवेसी का ख्याल बिल्कुल नहीं रखा जाता। वहीं, बॉस ने ऐसी किसी भी घटना में अपना हाथ होने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि यह बॉस सीसीटीवी में रिकॉर्ड फोटो और वीडियो को कर्मचारियों को डराने-धमकाने के लिए करता था। वह कर्मचारियों को चेतावनी देता था कि वे कामचोरी नहीं करें और कंपनी की नीतियों का ईमानदारी से पालन करें। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बुजर्ग पति का वृद्ध महिला कैसे रख रही खास ख्याल.. भावुक कर देगा यह दिल छू लेना वाला वीडियो 

मां ने बेटे को बनाया ब्वॉयफ्रेंड और साथ में किए अजीबो-गरीब डांस, भड़के लोगों ने कर दी महिला आयोग से शिकायत

कौन है PFI का अध्यक्ष ओमा सलाम, जानिए इस विवादित संगठन का अध्यक्ष बनने से पहले वो किस विभाग का कर्मचारी था