सार

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थल डफलो को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है। इसके अलावा माइकल क्रेमर को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

ओस्लो. भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थल डफलो को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है। इसके अलावा माइकल क्रेमर को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन तीनों अर्थशास्त्रियों को 'वैश्विक गरीबी खत्म करने के प्रयोग' पर उनके शोध के लिए सम्मानित किया गया।  

अभिजीत बनर्जी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी, जेएनयू और हावर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल की। अभिजीत ने 1988 में पीएचडी की है।