सार

इजरायली सेना ने बताया है कि उसके लड़ाकू विमानों ने हमला कर हमास के तीन टॉप आतंकियों को मार गिराया है। इन तीनों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में बड़ा रोल निभाया था।

 

तेल अवीव। इजरायली सेना ने घोषणा की है कि उसने लड़ाकू विमान से हवाई हमला कर हमास के तीन सीनियर आतंकियों को मार दिया है। तीनों दाराज तुफाह बटालियन के थे। इन्होंने इजरायल पर सात अक्टूबर को हुए हमले में महत्वपूर्ण रोल निभाया था।

IDF (Israel Defense Forces) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "IDF के लड़ाकू विमानों ने दाराज तुफाह बटालियन में हमास के 3 सीनियर आतंकियों पर हमला किया। इन तीनों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी। हमास संगठन में दाराज तुफाह बटालियन महत्वपूर्ण ब्रिगेड है। यह गाजा सिटी में एक्टिव है।"

 

 

IDF ने मारे गए तीनों आतंकियों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनके बारे में इजरायल को सटीक खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद हवाई हमला किया गया। इससे पहले गुरुवार को हमास के खुफिया निदेशालय के उप प्रमुख शादी बरुद को इजरायल ने हवाई हमला कर मार दिया था। वह इजरायल पर हमले की योजना बनाने में शामिल था।

7 अक्टूबर से हमास और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई

गौरतलब है कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच सात अक्टूबर से लड़ाई चल रही है। हमास द्वारा किए गए हमले में इजरायल में करीब 1400 लोगों की मौत हुई है। 200 से अधिक लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है। वहीं, गाजा पर इजरायल द्वारा किए जा रहे हमलों में अब तक 7 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों के मारे जाने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने सीरिया में ईरानी ठिकानों पर किया हवाई हमला, लिया सैनिकों पर ड्रोन हमले का बदला

इजरायल द्वारा लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इजरायली सेना गाजा की सीमा पर जुटी हुई है। इजरायल गाजा में बड़े पैमाने पर जमीनी हमला करने को तैयार है। इसके लिए बड़ी संख्या में टैंकों, बख्तरबंद गाड़ियों और हजारों सैनिकों को सीमा पर जुटाया गया है।

यह भी पढ़ें- इजरायली सेना ने गाजा पर अटैक कर अपने ही बंधकों को मारा, हमास ने कहा-कम से कम 50 मारे गए

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायली सैनिक पूर्ण जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहे हैं। अमेरिका और अन्य देशों ने इजरायल से जमीनी हमला करने में देर करने का आग्रह किया है। डर है कि इजरायल द्वारा जमीनी हमला करने से मध्य पूर्व में स्थिति और बिगड़ सकती है।