Donald Trump: कुआलालंपुर में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे विवाद को जल्द सुलझाने की कोशिश करेंगे।
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में हुए थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते के समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद को जल्द खत्म कराएंगे। ट्रंप ने बताया कि अमेरिका जिस तालिबान से दो दशक तक लड़ता रहा, उसका संघर्ष भी वे खत्म कराना चाहते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की तारीफ करते हुए उन्हें ‘बेहतरीन लोग’ बताया और कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस विवाद का समाधान जल्द ही निकलेगा।
ट्रंप की मौजूदगी में शांति समझौते पर किया हस्ताक्षर
रविवार को थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नवीराकुल और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेत ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता जुलाई में दोनों देशों के बीच हुए संघर्षविराम को औपचारिक रूप से मान्यता देता है और सीमा पर शांति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: विमान से उतरते ही ये क्या करने लग गए ट्रंप? मलेशिया के पीएम इब्राहिम भी देखकर रह गए दंग, देखें Video
"अब केवल एक ही युद्ध बाकी है.."
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि उनके प्रशासन ने सिर्फ आठ महीनों में आठ युद्ध खत्म कर दिए हैं और अब केवल एक ही युद्ध बाकी है, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों देशों के बारे में बहुत अच्छे से पता है और उन्हें पूरा भरोसा है कि यह विवाद भी जल्द हल हो जाएगा।
