सार
वाशिंगटन: अमेरिका में हुए विमान हादसे वाली जगह का दौरा करने के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यंग्यात्मक जवाब दिया। ट्रंप ने पूछा, 'क्या मुझे तैरने जाना चाहिए?' वाशिंगटन डीसी में पोटोमैक नदी के ऊपर एक यात्री विमान और एक सैन्य हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई थी।
अमेरिका में दो दशकों में हुए सबसे बड़े हवाई हादसे के बाद, व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या वह दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे। ट्रंप ने व्यंग्य से जवाब दिया- "मैंने दौरा करने का फैसला किया है। लेकिन वह दुर्घटनास्थल नहीं है। आप बताइए, दुर्घटनास्थल कौन सा है? पानी? क्या मुझे तैरने जाना चाहिए?"
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि हादसे की जांच रिपोर्ट एक महीने के अंदर सौंपी जाएगी। रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा, 'एक गलती हुई है।' इस बीच, ट्रंप ने हादसे के लिए बिडेन और ओबामा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप ने अजीबोगरीब तर्क दिया कि सेना में इनके द्वारा लाई गई जातीय विविधता हादसे का कारण बनी। ट्रंप ने कहा कि हादसे के समय पायलट सही फैसला नहीं ले पाया, जिससे हादसा हुआ।
अमेरिकन एयरलाइंस का एक जेट विमान ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था। विमान में 64 लोग और हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई और दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।