सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं और वे एक अच्छे व्यक्ति भी हैं।” राष्ट्रपति ट्रम्प 24-25 फरवरी को नई दिल्ली और अहमदाबाद की यात्रा पर आएंगे।

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आगामी 24 फरवरी को अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। उससे पहले उन्होंने कहा है कि वह इस महीने होने वाली अपनी भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि वह बेहतर संबंधों की उम्मीद लेकर भारत जा रहे हैं। ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं और वे एक अच्छे व्यक्ति भी हैं।” व्हाइट हाउस ने सोमवार को जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति ट्रम्प 24-25 फरवरी को नई दिल्ली और अहमदाबाद की यात्रा पर जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका पहला भारत दौरा है। इससे पहले बतौर राष्ट्रपति बराक ओबामा 2010 और 2015 में भारत आए थे।

50-70 लाख लोग करेंगे स्वागत

ट्रम्प ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है उनके भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट से क्रिकेट स्टेडियम तक लाखों लोग स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। 40 से 50 हजार लोगों की मौजूदगी वाली हैम्पशायर रैली का जिक्र करते हुए ट्रम्प ने कहा था, “जब हमारे पास 50 हजार लोग हैं तब हम अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं... लेकिन वहां 50 से 70 लाख लोग एयरपोर्ट से लेकर नए स्टेडियम तक मौजूद रहेंगे। आप जानते हैं यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसे हाल ही बनाया गया है।” भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर ट्रम्प ने कहा, “हम एक बेहतर डील करेंगे।”

अहमदाबाद में सुरक्षा कड़ी

ट्रम्प के अहमदाबाद आने से पहले सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 300 पुलिस जवान और अधिकारियों के साथ सुरक्षा के लिए एनएसजी और एसपीजी भी तैनात रहेगी। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के आईजी राजीव रंजन भगत ने मंगलवार को सुरक्षा की समीक्षा की। वहीं, सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कमिश्नर आशीष भाटिया ने अफसरों के साथ 4 घंटे बैठक की। 2-3 दिन में यूएस सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों के अहमदाबाद पहुंचने के आसार हैं। अगले चार दिनों में सुरक्षा प्लान तैयार किया जाएगा।

गांधी आश्रम जा सकते हैं ट्रम्प

दिल्ली से मोदी और ट्रम्प अहमदाबाद पहुंचेंगे। दोनों नेता एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद ट्रम्प हेलिकॉप्टर से सीधे एयरपोर्ट जाएंगे। संभवत: यहीं से वे अमेरिका के लिए रवाना होंगे। ‘केम छो ट्रम्प’ के अलावा ट्रम्प के साबरमती आश्रम जाने की भी संभावना है। वे सड़क मार्ग से आश्रम जा सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

ट्रम्प मोदी के साथ डांडिया खेलेंगे

साबरमती के किनारे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ झूला झूल चुके पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ डांडिया खेलते दिख सकते हैं। ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान ‘केम छो ट्रंप’ नामक कार्यक्रम के मंच पर उनका अहमदाबाद में स्वागत होगा। ‘केम छो ट्रंप’ के तहत ट्रंप की मेजबानी करने वाला मोटेरा स्टेडियम भी साबरमती किनारे ही है। चीनी राष्ट्रपति शी 2014 में अहमदाबाद आए थे। रिवरफ्रंट पर मोदी-जिनपिंग के एक ही झूले पर झूलने की तस्वीरें आई थीं। अब ट्रंप आने वाले हैं तो मोदी-ट्रंप के साथ डांडिया खेलने की योजना पर विचार हो रहा है।

इन समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद 

सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के दौरान भारत को एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली देने का प्रस्ताव किया जाएगा। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में अमेरिकी संसद कांग्रेस को जानकारी भी दी है। यह सौदा 1.9 अरब डॉलर का होगा। इस पर दोनो देशों के बीच समझौता भी होने के आसार है।

इसके अलावा अमेरिका से भारतीय नौ सेना के लिए सीहॉक हेलीकॉप्टर खरीदने पर भी समझौता होने के आसार है। भारत 2.6 अरब डॉलर की लागत से दो दर्जन सीहॉक हेलीकॉप्टर खरीदने की मंशा रखता है। इसके अलावा एक समझौता कारोबार के क्षेत्र में करने की तैयारी है जो भारत व अमेरिका के बीच मौजूदा कारोबारी तनाव को दूर करने में मदद करेगा। 

चार बार हो चुकी है मुलाकात 

पिछले तीन वर्षों में मोदी और ट्रंप के बीच दोस्ताना संबंध रहे हैं। 2019 में दोनों ने चार बार मुलाकात की थी। इसके अलावा इस वर्ष अब तक दोनों दो बार फोन पर बातचीत कर चुके हैं। भारत यात्रा से जुड़े एक प्रश्न पर ट्रंप ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा,‘‘ अभी प्रधानमंत्री मोदी से बात की। ''
उन्होंने मोदी के साथ हुई अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से उन्हें बताया है कि अहमदाबाद में उनके स्वागत के लिए लाखों लोग मौजूद होंगे।