Gaza War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उसे तुरंत हथियार डालने होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमास ने ऐसा नहीं किया, तो अमेरिका खुद कार्रवाई कर उसके हथियार छुड़वा देगा।
Gaza War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि हमास को अपने हथियार छोड़ देने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमास ऐसा नहीं करता तो अमेरिका उनके हथियार जबरन छुड़ा देगा। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह संदेश उन्होंने हमास से सीधे नहीं बल्कि “मेरे लोगों के माध्यम से, उच्चतम स्तर पर” भेजवाया है।
“अगर वे हथियार नहीं छोड़ते तो हम उनके हथियार छुड़ा देंगे"
व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिशे के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, “अगर वे हथियार नहीं छोड़ते तो हम उनके हथियार छुड़ा देंगे। यह जल्दी होगा और संभव है कि इसमें हिंसा भी हो।” ट्रंप ने यह भी कहा कि लोग जानते हैं कि वह कोई खेल नहीं कर रहे हैं। ट्रंप की यह टिप्पणी उस उग्रवादी समूह के खिलाफ आई है जो गाजा पर नियंत्रण रखता है। हमास पर आरोप है कि उसने अक्टूबर 2023 के हमलों के दौरान बंधक बनाए लोगों की हालत और शवों की वापसी से संबंधित मामलों में पारदर्शिता नहीं दिखाई, जिससे उसे इजरायल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Durgapur case: MBBS छात्रा का दोस्त गिरफ्तार, हॉस्टल से बाहर बुलाकर किया पाप
20 इजरायली बंधकों को किया रिहा
हमास ने सोमवार को युद्धविराम समझौते के तहत बचे हुए 20 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया। इसके बदले में इजरायल ने हजारों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा। इजरायल का कहना है कि हमास ने चार मरे हुए बंधकों के शव भी वापस किए हैं। इजरायली सेना ने बताया कि मंगलवार को हमास ने चार और बंधकों के शव गाजा से इजरायल को सौंपे हैं। पहले इन शवों को रेड क्रॉस को दिया गया था, फिर वहां से इजरायल को सौंपा गया। यह कदम गाजा पट्टी में दो साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने और युद्धविराम लागू करने की दिशा में एक और अहम कोशिश माना जा रहा है।
