सार
कहते हैं जिसकी मौत जब होने को होती है तभी होती है। हालांकि, एक नए मामले में पीड़ित व्यक्ति की मौत ऐसे समय हो गई, जिस वक्त उसकी जरूरत उसके परिवार को सबसे ज्यादा थी खासकर पत्नी को।
UK Man Died Due to Heart Attack: कहते हैं जिसकी मौत जब होने को होती है तभी होती है। हालांकि, एक नए मामले में पीड़ित व्यक्ति की मौत ऐसे समय हो गई, जिस वक्त उसकी जरूरत उसके परिवार को सबसे ज्यादा थी खासकर पत्नी को। जी हां, यूके में एक आदमी की मौत उसके पहले बच्चे के जन्म के महज 1 घंटे पहले ही हो गई। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति थॉमस गिब्सन ऐसे दुख भरे हादसे के शिकार हुए। बता दें कि उनकी पत्नी रेबेका मॉस 39 महीने की प्रेगनेंट थी। उनकी पत्नी ने उसी हालत में डॉक्टर को कॉल लगाया और इमरजेंसी सेवा के लाख कोशिशों की बावजूद पति को नहीं बचा पाई। पति के मौत के महज 1 घंटे बाद एक सुंदर सी बेटी को जन्म दिया।
पीड़ित व्यक्ति थॉमस गिब्सन को अपनी पहली बच्ची का चेहरा देखने का भी मौका नहीं मिला और जन्म के महज 1 घंटे पहले भगवान को प्यारा हो गया। उसके असमय मृत्यु के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। उसकी मौत का सबसे बड़ा झटका पत्नी को लगा, जिसने अभी-अभी मां बनने का सुख हासिल किया। हालांकि, उसका ये सुख पहले ही पति के मौत की वजह से मातम में बदल चुका था।बता दें कि मौत के 11 दिन पहले थॉमस गिब्सन को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके लिए वो डॉक्टर के पास गया था। हालांकि, इसके बाद मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट ने स्वीकार किया कि उन्होंने गलत चिकित्सा देखभाल प्रदान की थी।
थॉमस गिब्सन की पत्नी ने बताई सारी बात
स्काई न्यूज ने थॉमस गिब्सन की पत्नी के हवाले से बताया कि वो सुबह करीब 5:15 बजे थॉमस को सोफे पर सोते हुए पाया। अपने बच्चे के स्वागत को लेकर उत्साहित होकर, उसने उसे जगाने का कोशिश करते हुए कहा कि उठो, यह बच्चे का दिन है। उसे कुछ गलत लगा। उसने छुआ को उसका पति का बदन ठंडा पड़ चुका था। इसके बाद उसने 999 पर कॉल किया, तब तक वो CPR दे रही थी। लेकिन डॉक्टर ने जांच के तुरंत बाद महिला के पति को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: दुल्हन को खुश करने के लिए दूल्हे को जाना पड़ा जेल, एक गलती से सारी खुशियां छिन गईं