Russia Ukraine War: रूस के हमलों के जवाब में यूक्रेन ने पलटवार किया है। यूक्रेन ने ड्रोन से रूस के एक रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण बनाने वाले कारखाने पर पर हमला किया। 

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है और अब दोनों देशों के बीच ड्रोन हमलों का दौर तेज हो गया है। हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर कई हमले किए गए थे, जिसके जवाब में अब यूक्रेन ने भी कड़ी कार्रवाई की है।

यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा हमला

यूक्रेन ने रूस के स्टावरोपोल इलाके में एक बड़ा हमला किया है। ये हमला रूस के उस कारखाने पर हुआ जहां युद्ध में इस्तेमाल होने वाले खास उपकरण जैसे रडार, रेडियो और कंट्रोल मशीनें बनाई जाती थीं। इस हमले से रूस को काफी नुकसान हुआ है। इससे पहले जून महीने में भी यूक्रेन ने रूस के एक एयरबेस पर बड़ा ड्रोन हमला किया था। उस वक्त यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया था कि रूस के 40 से ज्यादा विमान तबाह हो गए थे।

दोनों देशों में बढ़े हवाई हमले

शुक्रवार रात को रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर जोरदार हवाई हमले किए गए थे। हमले के दौरान दोनों तरफ से दो-दो नागरिकों की मौत हो गई थी और कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ।

54 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराने का दावा

यूक्रेन ने रूस के रोस्तोव क्षेत्र समेत स्टावरोपोल, मॉस्को, पेन्जा, ब्रांस्क, क्रीमिया, तुला, ओरलोव और बेलगोरोद जैसे इलाकों में ड्रोन हमले किए गए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उनके सुरक्षा बलों ने कुल 54 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए या निष्क्रिय कर दिए।

यह भी पढ़ें: कलाई काटी और पीठ में घोंपा चाकू.....ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पर हुआ जानलेवा हमला, हालत गंभीर

रूस का जवाबी हमला

दूसरी ओर, रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी निप्रो और उत्तर-पूर्वी सूमी क्षेत्रों में रॉकेट और ड्रोन से हमला किया। यूक्रेन के खारकीव शहर में पूरी रात बमबारी होती रही। खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि हमले में रिहायशी इमारतें, दुकानों, सड़कों और संचार नेटवर्क को नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रहे इन ड्रोन और रॉकेट हमलों से आम नागरिकों की जान और संपत्ति पर खतरा बढ़ता जा रहा है।