अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कल शुक्रवार (5 अप्रैल) को 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान शहर के बीचों-बीच खड़े स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की दिमाग घुमा देने वाली फुटेज स्टैच्यू के सबसे ऊपर में लगे कैमरे में कैद हो गई।

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कल शुक्रवार (5 अप्रैल) को 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान शहर के बीचों-बीच खड़े स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की दिमाग घुमा देने वाली फुटेज स्टैच्यू के सबसे ऊपर में लगे कैमरे में कैद हो गई। भूकंप के झटके की वजह से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पूरी तरह से हिलने लगा। इसके अलावा न्यूयॉर्क और फिलाडेल्फिया की गगनचुंबी इमारतों में भी भयानक कंपन देखने को मिली। हालांकि, इसके वजब से न तो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को कोई नुकसान हुआ और न ही किसी इमारत को, लेकिन इस दिल दहला देने वाली तस्वीरों ने लोगों के होश उड़ा दिए।

Scroll to load tweet…

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भूकंप के झटके महसूस होने के मात्र एक दिन पहले स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई, जिसको देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो जैसे कोई मूवी का सीन हो। जी हां, न्यूयॉर्क शहर में आए तूफान के दौरान स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर बिजली गिरती हुई दिखाई दे रही है। तूफान के दौरान स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर बिजली गिरती हुई दिखाई दे रही है।

भूकंप के झटके से हिला न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बीते दिनों अमेरिकी शहर में महसूस किए गए भूकंप के झटके को पिछली सदी में पूर्वी तट पर आए सबसे बड़े भूकंपों में से एक बताया है।।शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र न्यूयॉर्क शहर से लगभग 64 किलोमीटर पश्चिम में मध्य न्यू जर्सी के टेवक्सबरी में था। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि यह सुबह 10:20 बजे ET (1420 जीएमटी) के ठीक बाद 4.7 किलोमीटर की गहराई पर हुआ। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें झटके महसूस हों तो वे फर्नीचर के नीचे, दरवाजे के पास या दीवार के बगल में छिप जाएं।

ये भी पढ़ें: उम्र के बेहद आखिरी पड़ाव में इस भारतीय महिला को मिली US की नागरिकता, आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप