अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। उन्होंने इससे जुड़े आदेश पर साइन किया है। इस तरह ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है।

Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त व्यापार शुल्क लगाया। उन्होंने बुधवार को नौ-धाराओं वाले आदेश पर साइन किया। इसमें इस फैसले की पृष्ठभूमि, टैरिफ, शुल्कों का दायरा और स्टैकिंग जैसे विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि ये अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद, यानी 27 अगस्त से लागू होंगे।

ट्रंप ने यह कदम भारत द्वारा रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखने के चलते उठाया है। उन्होंने पहले चेतावनी दी थी कि भारत रूसी तेल खरीदता है तो शुल्क लगाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले भारत से होने वाले आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। इस तरह अब भारत से होने वाले आयात पर अब अमेरिका में 50 फीसदी शुल्क लिया जाएगा। एक दिन पहले ही ट्रंप ने रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बढ़ाते हुए अगले "24 घंटों" के भीतर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी।

Scroll to load tweet…

ट्रंप की धमकी- भारत ने जवाबी कार्रवाई की तो बढ़ाएंगे टैरिफ

आदेश में कहा गया है कि अमेरिका में भारतीय आयात नए आदेश की तारीख से 21 दिन बाद से अतिरिक्त शुल्क के अधीन होना चाहिए। अमेरिका में प्रवेश से पहले ही अंतिम पारगमन मार्ग पर पारगमन में मौजूद वस्तुओं को इस समय सीमा से छूट दी गई है। ट्रंप ने धमकी दी है कि भारत अगर टैरिफ लगाए जाने के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई करता है तो वह अपन आदेश में संशोधन करेंगे। वह और अधिक टैरिफ लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या है SCO, जिसके शिखर सम्मेलन में शामिल होने चीन जाएंगे मोदी, कौन से देश हैं सदस्य?

ट्रंप ने अपने प्रशासन के सभी प्रमुख विभागों और उनके पीठासीन सचिवों को आदेश दिया कि वे पता लगाएं कि क्या कोई अन्य देश रूसी तेल आयात कर रहा है। यह भी बताएं कि उन पर कितना टैरिफ लगाना चाहिए। ट्रंप के आदेश में आगे कहा गया है, "रूसी संघ का तेल" शब्द का अर्थ रूसी संघ से निकाले गए, रिफाइन या निर्यात किए गए कच्चे तेल या पेट्रोलियम उत्पादों से है। चाहे ऐसे कच्चे तेल या पेट्रोलियम उत्पादों के उत्पादन या बिक्री में शामिल कंपनी किसी भी देश की हो।

यह भी पढ़ें- अमेरिका की धमकी के बीच भारत के सपोर्ट में खड़ा हो गया रूस, कह दी ट्रंप को चुभने वाली बात