Donald Trump Vladimir Putin Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से अलाक्सा में मिलने वाले हैं। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन जंग खत्म करने को लेकर बातचीत होगी।
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से चल रही लड़ाई में अहम मोड़ आने को है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 15 अगस्त को अलास्का में मिलने जा रहे हैं। जानकारों को उम्मीद है कि बैठक ठीक रही तो इससे यूक्रेन की जंग खत्म होने का रास्ता निकल सकता है।
ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन युद्ध खत्म करने के संबंध में बातचीत करने के लिए 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन से मुलाकात करेंगे। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा,
अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मेरे और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक अगले शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को ग्रेट स्टेट अलास्का में होगी।
युद्ध विराम समझौते के करीब हैं रूस-यूक्रेन
रूसी न्यूज एजेंसी TASS के अनुसार, क्रेमलिन ने भी बैठक की पुष्टि की है। इससे पहले ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सहित सभी पक्ष युद्ध विराम समझौते के करीब हैं। इससे साढ़े तीन साल से चल रहा संघर्ष समाप्त हो सकता है। उन्होंने संकेत दिया कि इसके लिए यूक्रेन को महत्वपूर्ण क्षेत्र सौंपना पड़ सकता है।
यूक्रेन को देनी पड़ सकती है जमीन
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने संकेत दिया कि इस समझौते में जमीन का कुछ आदान-प्रदान भी शामिल होगा। ट्रंप ने कहा, “दोनों पक्षों के हित में कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली होगी।” दूसरी ओर शुक्रवार शाम जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस पर पर्याप्त दबाव बनाए रखा जाए तो युद्धविराम संभव है। उन्होंने विदेशी नेताओं के साथ एक दर्जन से ज्यादा बैठकें की हैं। उनकी टीम लगातार अमेरिका के संपर्क में है।
यह भी पढ़ें- ट्रम्प का बड़ा दावा: कोर्ट ने Tariff हटाया तो आ जाएगी '1929 वाली Great Depression', India पर 50% टैरिफ 27 से लागू
सितंबर 2015 के बाद पहली बार अमेरिका जाएंगे पुतिन
दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद पर वापसी के बाद यह ट्रंप और पुतिन के बीच पहली आमने-सामने की मुलाकात होगी। पुतिन की अलास्का यात्रा एक दशक में उनकी पहली अमेरिकी यात्रा होगी। वह पिछली बार सितंबर 2015 में अमेरिका आए थे। रूस के नेता के रूप में पुतिन की पहली अमेरिका यात्रा 2000 में हुई थी। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दी शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मुलाकात की थी। 2015 की यात्रा राष्ट्रपति के रूप में उनकी सातवीं यात्रा थी और अलास्का में ट्रंप के साथ होने वाली आगामी मुलाकात उनकी आठवीं यात्रा होगी।
यह भी पढ़ें- भारत के सपोर्ट में खुलकर आया चीन, अमेरिका पर ही फोड़ दिया टैरिफ बम
