सार

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। दोनों ने साथ खाना खाया और फिल्म देखी। यह मुलाकात ट्रम्प के पदभार ग्रहण करने से पहले हुई है।

वर्ल्ड डेस्क। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शनिवार को अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। वह अनौपचारिक मुलाकात के लिए फ्लोरिडा के मार-ए-लागो स्थित ट्रम्प के घर पहुंचीं थीं। 20 जनवरी को ट्रम्प पदभार ग्रहण करेंगे।

ट्रम्प ने मेलोनी के साथ फिल्म देखी और उन्हें शानदार महिला कहा। मेलोनी की तारीफ करते हुए ट्रम्प ने कहा, "उसने सच में यूरोप और बाकी सभी को अपना फैन बना लिया है। हम आज रात को डिनर कर रहे हैं।"

ट्रम्प और मेलोनी ने साथ बैठकर खाया खाना, देखी फिल्म

अमेरिकी मीडिया के अनुसार ट्रम्प और मेलोनी ने साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद फिल्म "द ईस्टमैन डिलेमा: लॉफेयर ऑर जस्टिस" देखी। यह एक वकील के बारे में डॉक्यूमेंट्री है। उसपर ट्रम्प के पक्ष में 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था।

पदभार ग्रहण करने से पहले ट्रम्प से मिल रहे विदेशी नेता

बता दें कि ट्रम्प के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले उनसे विदेशी नेता मिल रहे हैं। मेलोनी से पहले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और हंगरी के पीएम विक्टर ओर्बन ने ट्रम्प से मुलाकात की थी।

ट्रम्प को लेकर परेशानी में हैं यूरोप के देश

दरअसल, ट्रम्प ने भारी आयात शुल्क लगाने का वादा किया है। इससे यूरोप के कई देश परेशानी में हैं। उन्हें डर है कि इसका खराब असर अमेरिका के साथ व्यापार पर होगा। इस बीच, ट्रम्प के शीर्ष सलाहकारों में से एक, अरबपति एलन मस्क ने जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम की सत्तारूढ़ सरकारों की आलोचना की है।

मस्क की बातों ने यूरोप में पहले ही हलचल मचा दी है। जिस दिन मेलोनी ट्रंप से मिलने गईं, उसी दिन जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने मस्क की "अनियमित" टिप्पणियों और अति-दक्षिणपंथी AfD पार्टी के लिए उनके खुले समर्थन की निंदा की। मेलोनी दक्षिणपंथी ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की प्रमुख हैं। उनकी यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की रोम की चार दिवसीय यात्रा से पहले हो रही है। बाइडेन मेलोनी और पोप फ्रांसिस से मुलाकात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी संसद में भारतीयों का बढ़ता दबदबा, इस बार आधा दर्जन जीतकर पहुंचे