सार

यूक्रेन और रूस युद्ध के मसले पर भारत का स्टैंड न्यूट्रल है। अमेरिका और उसके सहयोगी देश, रूस पर लगातार प्रतिबंध लगा रहा है। लेकिन भारत के रूख से अमेरिका नाराज चल रहा है।

वाशिंगटन। यूक्रेन मसले (Ukraine-Russia issue) पर भारत के तटस्थ रूख (India neutral stand) से नाराज यूएस ने चिंता जताते हुए क्वाड समिट में पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने की इच्छा जताई है। दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच प्रेसिडेंट बिडेन व पीएम नरेंद्र मोदी के बीच सोमवार की देर शाम को वर्चुअल मीटिंग (US President Biden-PM Modi virtual meeting) हुई। मीटिं में दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने रूस-यूक्रेन युद्ध, कोरोना महामारी समेत कई मुद्दों पर बातचीत की है। यूक्रेन के मसले पर पीएम मोदी ने भारत का पक्ष भी रखा। 

पीएम मोदी ने दिया मानवीय सहयोग का आश्वासन

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कहा कि हमारी बातचीत ऐसे समय हो रही है जब यूक्रेन में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मैंने यूक्रेन और रूस दोनों के राष्ट्रपति से फोन पर बात की। मैंने शांति की अपील की और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति से सीधी बातचीत का सुझाव दिया। हमारी संसद में यूक्रेन विषय पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई है। 

नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल में बूचा शहर से निर्दोष नागरिकों की हत्या (Bucha city massacre) की दर्दनाक तस्वीरें आईं। भारत ने इसकी निंदा की और निष्पक्ष जांच की मांग की। हमें आशा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत से शांति का मार्ग निकलेगा। 

दोनों देशों के बीच बढ़ सकती है सामरिक साझेदारी: बिडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका दो बड़े लोकतांत्रिक देश हैं। हमारे संबंध गहरे और मजबूत होंगे। भारत और अमेरिका वैश्विक मुद्दों का हल करने में मददगार हैं। भारत और अमेरिका (India-US relationship) के बीच सामरिक साझेदारी बढ़ रही है। यूक्रेन के मामले में हम लगातार बात कर रहे हैं। अमेरिका यूक्रेन में भारत की मानवीय मदद का स्वागत करता है। 24 मई को जापान में क्वाड की बैठक (QUAD meeting) में फिर मुलाकात होगी। 

यह भी पढ़ें:

गिर गई पाकिस्तान में इमरान खान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट

बिजनेसमैन परिवार को बेटा जो पाकिस्तान का सबसे सफल सीएम रहा, इमरान खान के बाद अब बनने जा रहा PM

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने वाले प्रमुख चेहरे, कौन हैं मुल्ला डीजल और मिस्टर टेन परसेंट?