सार

उत्तरी कैरोलिना के रेस्तरां के ऑनर को एक फोन कॉल आता है, जिसे सुनकर वो बिना कोई देरी किए उस काम को पूरा करने के लिए निकल जाते हैं, जो शायद आज के वक्त में कम लोग ही कर पाऐंगे।

अमेरिका। लोग सही कहते है कि आज भी इस कलयुगी दुनिया में भी इंसानियत जिंदा है। जी हां, कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला अमेरिका में जहां एक रेस्तरां के मालिक ने मौत के गोद में सोने से वाली एक महिला की आखिरी इच्छा पूरी कर दी। हुआ यूं कि उत्तरी कैरोलिना के रेस्तरां के ऑनर को एक फोन कॉल आता है, जिसे सुनकर वो बिना कोई देरी किए उस काम को पूरा करने के लिए निकल जाते हैं, जो शायद आज के वक्त में कम लोग ही कर पाऐंगे। 

रेस्तरां ऑनर ने हीथर बोवर्स को उसकी लाइफ की आखिर डिश खिलाने के लिए पूरे 6 घंटे का सफर तय करते हुए वेस्ट वर्जीनिया पहुंचता है। हीथर बोवर्स का एक दोस्त उसकी पसंद का पोर्क प्लेट ऑर्डर करते हैं, जिसके खातिर रेस्तरां का मालिक काम करता है।

हीथर बोवर्स के दोस्त मैरी सीमन्स ने मामा क्वान्स के मालिक केविन चेरी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि ये एक मुश्किल फैसला था। हालांकि, उसके कहने पर केविन ने बिना कोई सवाल पूछे हीथर बोवर्स की आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए कार से सफर  पूरा करके खाना पहुंचाता है। रेस्तरां के मालिक ने कहा कि वो खुद को रोने से रोकना चाहता था। इसके लिए वो पूरे रास्ते शांत सी गाड़ी चलाते हुए वर्जीनिया पहुंचा।

 

View post on Instagram
 

 

पीड़ित महिला हीथर दो बच्चों की मां

पीड़ित महिला हीथर बोवर्स दो बच्चों की मां थी, जिसे स्टेज 4 का कैंसर था। हालांकि, अपनी पसंदीदा डिश खाने के एक दिन बाद महिला की मौत हो जाती है। इस खबर को इंस्टाग्राम पर goodnews movement ने पोस्ट किया था।

ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान के नोटों से गायब हो जाएगा मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीरें? जानें सरकार का नया प्लान