सार
पुलिस ने होटलों पर छापे मारे और अस्त-व्यस्त हालत में बहुत से अनमैरिड कपल को गिरफ्तार किया। दो दर्जन गैर शादीशुदा कपल्स को गिरफ्तार किया।
इंडोनशिया. दुनियाभर में 14 फरवरी को पूरे लव वीक के बाद वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान प्यार में डूबे कपल्स एक दूसरे को गुलाब, गिफ्ट और तोहफे देते नजर आए। कई लोग ऐसे भी थे, जिन्हें प्यार करने लिए पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा। वैलेंटाइन डे के दिन पुलिस ने होटलों पर छापे मारे और बहुत से अनमैरिड कपल को आपत्तिजनक हालत में अरेस्ट किया।
मामला मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया का है। यहां कुछ हिस्सों में पुलिस ने होटलों पर छापे मारे और अस्त-व्यस्त हालत में बहुत से अनमैरिड कपल को गिरफ्तार किया। दो दर्जन गैर शादीशुदा कपल्स को गिरफ्तार किया।
इस्लामिक देश में बैन है ये सब
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया कट्टरपंथी मुस्लिम देश है। यहां खुलकर प्यार-रोमांस करना अश्लीलता माना जाता है। इसे देश की संस्कृति और नैतिकता के खिलाफ माना जाता है। इंडोनेशिया के मकस्सर और डेपोक में अधिकारियों ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी कि वो वैलेंटाइन डे पर अश्लीलता न फैलाएं।
संस्कृति पर लंबा भाषण देकर छोड़ा
ऐसे में पुलिस ने होटलों पर छापे मारे और कमरों में मौजूद अविवाहित जोड़ों को गिरफ्तार किया। इनमें एक जर्मनी का शख्स भी शामिल था। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए कपल को शादी से पहले ये सब करने के नुकसान और संस्कृति पर लंबा भाषण और हिदायत देकर छोड़ दिया।
कंडोम की बिक्री पर लगा था बैन
इस कार्रवाई में पांच सेक्स वर्कर्स भी पकड़ी गईं। इन्हें रिहैबिलिटेशन सेंटर भेज दिया गया। मकस्सर में कंडोम की बिक्री पर भी कई तरह के बैन लगाए गए थे। कंडोम खरीदने वालों की सख्ती से उम्र चेक की जाती है। कंडोम को सिर्फ शादीशुदा लोगों के लिए प्रोडक्ट माना जाता है।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)