Nepal Violence: नेपाल में हिंसा की वजह से हालात बद से बदतर हो चुके हैं। 9 सितंबर को उग्र भीड़ ने जहां पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर पर आगजनी की, वहीं उनकी पत्नी आरजू देउबा के साथ भी मारपीट की। इसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

Who is Arju Rana Deuba: नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ 8 सितंबर से शुरू हुआ आंदोलन अब भी जारी है। हिंसा पर काबू पाने के लिए वहां की सेना ने मंगलवार रात को देश का नियंत्रण अपने अपने हाथ में ले लिया। हालांकि, इसके बावजूद कुछ उपद्रवी तत्व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को भीड़ ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद कई नेताओं के घर में आग लगा दी। इस दौरान भीड़ ने विदेश मंत्री रहीं आरजू राणा देउबा के घर पर भी हमला किया। इसके बाद से ही वो रहस्यमय ढंग से गायब हैं।

पिटाई के बाद से गायब हुईं आरजू राणा

मंगलवार 9 सितंबर को उग्र भीड़ ने आरजू राणा देउबा के काठमांडू स्थित बुदानिलकांठा वाले घर पर हमला बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने घर पर मौजूद आरजू राणा और उनके पति शेर बहादुर राणा की लात-घूंसों से पिटाई की। बाद में किसी तरह आर्मी के जवानों ने भीड़ से शेर बहादुर को तो बचा लिया, लेकिन उनकी पत्नी आरजू का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। वो रहस्यमय तरीके से लापता हैं। माना जा रहा है कि भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने ही उन्हें अगवा कर लिया है।

ये भी देखें : Ex PM को पीटा, बीवी को जिंदा जलाया...जल रहे नेपाल की इन 15 तस्वीरों को देख दुनिया SHOCKED

कौन हैं आरजू राणा देउबा?

26 जनवरी 1962 को नेपाल के पाटन में पैदा हुईं आरजू राणा देउबा पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पत्नी हैं। उनका एक बेटा है, जिसका नाम जयवीर सिंह देउवा है। आरजू नेपाल के शाही राणा परिवार से ताल्लुक रखती हैं और शमशेर जंग बहादुर राणा की पोती हैं। आरजू खुद भी 1996 से नेपाली कांग्रेस पार्टी की सदस्य हैं। राजनीति के अलावा, वह गैर सरकारी संगठनों, समाज सेवा और विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करती रही हैं।

भारत की हिमाचल और पंजाब यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई

दिसंबर 2021 में वो पार्टी की केंद्रीय समिति की मेंबर चुनी गईं। देउबा ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के सेंट बेड्स कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर डिग्री पूरी की। 1990 में उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से ही संगठनात्मक मनोविज्ञान में पीएचडी की उपाधि हासिल की।

ये भी पढ़ें : दुनिया के 10 सबसे बड़े आंदोलन: जब जनता के गुस्से का शिकार हुई सत्ता, नेताओं को देना पड़ा इस्तीफा