सार

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अक्टूबर में नया नेता चुने जाने तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री की तरह ही काम करते रहेंगे। जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद से ही ब्रिटेन सरकार में वित्त मंत्री रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक के नए प्रधानमंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई हैं। 

Who is Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, कंजर्वेटिव पार्टी के 41 मंत्रियों ने दो दिन के अंदर इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ही उन पर इस्तीफे का बहुत ज्यादा दबाव था। हालांकि, अक्टूबर में नया नेता चुने जाने तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री की तरह ही काम करेंगे। बता दें कि बोरिस जॉनसन पर यह दबाव तभी से था, जब 5 जुलाई को ब्रिटेन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक ने इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को ब्रिटेन के अगले पीएम की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। 

कौन हैं ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। हालांकि, उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि सुनक के पिता डॉक्टर हैं, जबकि मां मेडिकल चलाती थीं। ऋषि अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। हालांकि, 60 के दशक में वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। 

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ली MBA की डिग्री : 
ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से पॉलिटिकली साइंस में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की। वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एमबीए कर चुके हैं। ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने कुछ साल तक इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स के साथ भी काम किया है।

इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि : 
बता दें कि ऋषि सुनक जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और 2009 में इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। ऋषि सुनक और अक्षता की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं। 

ऐसा रहा सुनक का पॉलिटिकल करियर : 
42 साल के ऋषि सुनक अक्टूबर, 2014 में पहली बार सांसद बने। वो नॉर्थ यॉर्कशायर में रिचमंड (यार्क) से संसद सदस्य हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं थेरेसा मे की कैबिनेट में ऋषि ने जूनियर मिनिस्टर के तौर पर काम किया। कंजर्वेटिव पार्टी में उनके काम की तारीफ भी होने लगी। 2017 के चुनाव में वो एक बार फिर बहुमत के साथ चुने गए। 2019 से 2020 तक वो ट्रेजरी के मुख्य सचिव भी रहे। बता दें कि 2020 में ब्रिटेन की एक फर्म ने सर्वे करवाया था, जिसमें वहां की 60% जनता ने सुनक को पीएम पद के लिए अपना फेवरेट कैंडिडेट बताया था। 

फोटो सोर्स : Stanford.edu, Dailymail

ये भी देखें : 

UK: संकट में बोरिस जॉनसन की सरकार, वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने दिया इस्तीफा

नारायण मूर्ति के दामाद ने ब्रिटेन के चुनाव में रचा इतिहास, 15 भारतीय सांसदों में मिली दोबारा जीत