सार
PM Modi Ukraine Visit Update: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 910 दिनों से चले आ रहे युद्ध के बीच पीएम मोदी शुक्रवार 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। इस दौरान मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात कर इस बात का संदेश दिया कि भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है। PM मोदी ने कहा- जब मैं पिछले महीने रूस में पुतिन से मिला तो मैंने उनकी आंख से आंख मिलाकर कहा था- ये वक्त का जंग का नहीं है। क्या मोदी के यूक्रेन दौरे से दोनों देशों के बीच पिछले ढाई साल से चले आ रहे युद्ध को रोकने में मदद मिलेगी? आखिर कौन है वो जिसे मोदी की इस यात्रा से बहुत उम्मीदें हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ को मोदी के दौरे से काफी उम्मीदें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन यात्रा की नजर इस वक्त पूरी दुनिया पर है। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र संघ को भी मोदी के यूक्रेन दौरे से काफी उम्मीद हैं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने उम्मीद जताई है कि भारत के प्रधानमंत्री का ये दौरा रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के साथ ही जंग का स्थायी समाधान खोजने में काफी हद तक मददगार साबित होगा।
रूस-यूक्रेन में संघर्षविराम करा सकती है PM मोदी की यात्रा
UN के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के मुताबिक, हमने अब तक कई स्टेट हेड्स को इस इलाके का दौरा करते देखा है। हमें उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री की इस यात्रा का परिणाम रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर के तौर पर सामने आ सकता है। संयुक्त राष्ट्र की जनरल एसेम्बली ने रूसी हमले को रोकने के साथ ही यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हो रहे हमले की निंदा करते हुए इसे रोकने की मांग की है।
हम बुद्ध की धरती से, जहां युद्ध की कोई जगह नहीं
यूक्रेन यात्रा पर पहुंचे PM मोदी ने कहा- शांति की दिशा में किए जाने वाली हर कोशिश में भारत अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को पूरी तरह तैयार है। अगर व्यक्तिगत तौर मैं कोई योगदान कर सकता हूं, तो एक दोस्त होने के नाते मैं इसे जरूर करना चाहूंगा। हम बुद्ध की धरती से हैं, जहां युद्ध की कोई जगह नहीं। हम उस धरती से आते हैं, जहां महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया में शांति का संदेश दिया। हम हमेशा से शांति के पक्षधर रहे हैं।
ये भी देखें :
बला की खूबसूरत हैं यूक्रेन की ये 10 एक्ट्रेस, भूल जाएंगे हॉलीवुड-बॉलीवुड