न्यूयॉर्क सिटी में महिला को बीच राह बुरी तरह बेल्ट से घसीटकर गला घोंट दिया गया। यही नहीं आरोपी ने महिला का यौन उत्पीड़न भी किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ।  

वर्ल्ड न्यूज। न्यूयॉर्क सिटी में एक महिला के साथ बेरहमी की हद हो गई। शहर की एक गली में महिला के गले में युवक ने बेल्ट डालकर तब तक घसीटा जब तक उसका दम नहीं निकल गया। युवक ने महिला का घसीटने के साथ उसे बेल्ट से इतना पीटा की वह बेसुध हो गई। आरोपी ने घटना के बाद उसका यौन शोषण भी किया। 

महिला के गले में बेल्ट डालकर घसीटा
महिला के साथ हैवानियत दिखाने वाले इस अपराधी ने 152वीं ब्रोंक्स स्ट्रीट पर फुटपाथ पर जा रही महिला पर पीछे से हमला कर दिया था। भोर में करीब तीन बजे महिला कहीं जा रही थी इस दौरान अपराधी उसके पीछे दबे पांव आया और बेल्ट से हमला कर दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि आरोपी ने 45 वर्षीय महिला के गले में बेल्ट डालकर उसे घसीटा जिससे वह बेहोश हो गई। हालांकि अस्पताल से जाने पर महिला को मृत घोषित कर दिया गया। 

सफेद तौलिये से ढंक रखा था चेहरा
न्यूयॉर्क सिटी में महिला पर हमला करने वाले अपराधी ने सफेज कपड़े से अपना चेहरा ढंक रखा था। घटना के वायरल हुआ सीसीटीवीवीडियो फुटेज में भी आरोपी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नजर आ रहे आरोपी ने सफेद पैंट और काली फुल टीशर्ट पहनी हुई है। सिर पर बाल भी कम हैं। हालांकि चेहरा न दिखने के कारण पहचान करने में परेशानी होगी। फिलहाल फुटजे सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना 2 मई देर रात की बताई जा रही है। 

वीडियो

Scroll to load tweet…