सार
लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। एनडीए ने 292 सीटों पर जीत हासिल की है। इस जीत पर देश भर से तो बधाइयां आ ही रही हैं, अन्य देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जीत की बधाई दे रहे हैं।
वर्ल्ड न्यूज। लोकसभा चुनाव में एनडीए 292 सीटें हासिल कर फिर से देश में मोदी सरकार लाने की तैयारी में है। आज एनडीए सरकार बनाने के लिए दावा भी पेश कर सकती है। ऐसे में देश भर में भाजपाइयों में जश्न का माहौल है। हालांकि पूर्ण बहुमत से इस बार भाजपा चूकी है लेकिन फिर भी सरकार एनडीए की ही बनने जा रही है। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी को बधाई देने वालों का तांता लगा है। देश भर से ही नहीं, अन्य देशों के प्रधानमंत्री भी पीएम मोदी को ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं।
श्रीलंका के राष्ट्रपति और नेपाल के पीएम ने दी बधाई
भारत में लोकसभा इलेक्शन पर सभी देशों की खास नजर थी। पीएम मोदी इस बार सरकार बनाने में सफल होंगे या नहीं इसे लेकर लगातार अपडेट दुनियाभर में लिए जा रहे थे। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल धहल 'प्रचंड' ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है।
मॉरिशस के पीएम, मालदीव के प्रेसिडेंट और भूटान के पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में काफी लोकप्रिय नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं। ऐसे में विश्व भर के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की ओर से उनकी जीत पर बधाई देने वालों के संदेशों की भी भरमार हो गई है। मॉरिशस के पीएम, मालदीव के प्रेसिडेंट के साथ भूटान के पीएम ने भी बधाई दी है।
इटली की पीएम ने भी दी बधाई
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम को एनडीए की जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का चुनाव जीतने के लिए ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं।